‘सत्ता में आने पर ‘चुनाव आयोग’ को भेज देंगे दो दिन के लिए जेल’

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है। हर तरफ चुनावी रैली शुरू की गुंग है। राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में व्यस्त है। इस दौरान लगातार नेताओं के बयानबाजी भी समाने आ रही है। आम जनता को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियां तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे है।

इस बीच बीबीएम पार्टी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने यवतमाल में कहा कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो चुनाव आयोग को कम से कम दो दिन के लिए जेल भेजेंगे। उन्होंने चुनाव आयोग का हवाला देते हुए कहा कि वो कहते हैं पुलवामा पर बात नहीं करनी चाहिए। लेकिन वो इस मुद्दे पर बात करेंगे, हमें इसके लिए संविधान ने अधिकार दिया है। इस दौरान आरएलडी के अध्यक्ष अजीत सिंह ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है।

अजीत सिंह ने कहा कि पीएम मोदी झूठ कहां बोलते हैं, वो झूठ नहीं बोलते हैं, बस इन्होंने आज तक सच नहीं बोला हैं। बच्चों से कहते हैं कि सच बोला करें। लेकिन इनके माता पिता ने सच बोलना नहीं सिखाया। पीएम मोदी खुद को महिलाओं का पक्षधर बताते हैं, तीन तलाक, तीन सलाक की बात कहते हैं, अपनी पत्नी को एक बार भी तीन तलाक नहीं बोला और ऐसे ही छोड़ दिया।