अब प्रकाश आंबेडकर ने किया ‘वंदे मातरम्’ का विरोध

परभणी | समाचार ऑनलाइन  – एमआईएम के बाद अब भारिप बहुजन महासंघ ने भी ‘वंदे मातरम्’ पर सवाल उठाये हैं। महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रगीत के होते हुए ‘वंदे मातरम्’ पर जोर क्यों? उन्होंने आगे कहा, ‘वंदे मातरम्’ का एमआईएम कोई संबंध नहीं है, फिर भी हम इसका विरोध करते हैं। वंदे मातरम् राष्ट्रगीत नहीं है, इसलिए इसे गाने पर किसी को मजबूर नहीं किया जा सकता। जब ‘जन गण मन’ राष्ट्रगीत है, तो फिर दूसरा गीत क्यों? क्या भाजपा को राष्ट्रगीत पर भरोसा नहीं है क्या’? गौरतलब है कि प्रकाश आंबेडकर आज परभणी में थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने उक्त बातें कहीं।

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर आंबेडकर ने कहा कि यदि ऐसा कुछ होता तो अभी तक चर्चा शुरू हो जाती, लेकिन पिछले दो महीने से दिल्ली से कोई संकेत नहीं आया है। इसका मतलब साफ़ है कि आने वाले लोकसभा में हम हर जगह लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि धनगर समाज को राष्ट्रवादी का साथ नहीं मिल रहा है, इसलिए हमने राष्ट्रवादी से दूरी बनाई हुई है।