Prakash Javadekar | लोकसभा चुनाव का संग्राम देश को एकसंघ मानने वाले बनाम देश को उत्तर दक्षिण में बांटने वालों के बीच ; पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Prakash Javadekar | लोकसभा चुनाव का संग्राम देश को एकसंघ मानने वाले बनाम देश में उत्तर दक्षिण का भेद पैदा करने वालों के बीच है. राष्ट्र प्रथम बनाम परिवार प्रथम मानने वालों के बीच का यह संघर्ष है. भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बात कही. (Prakash Javadekar)

इस मौके पर महायुति के समन्वयक संदीप खर्डेकर, प्रदेश प्रवक्ता संजय मयेकर, मीडिया सेल के हेमंत लेले, पुष्कर तुलजापुकर उपस्थित थे.

जावडेकर ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दस वर्ष में किए गए काम की वजह से देश की आर्थिक प्रगति हुई है. दुनिया में देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है. देश के प्रत्येक नागरिक तक मोदी सरकार की योजना पहुंची है. इस वजह से मोदी पर लोगों का विश्‍वास अधिक बढ़ा है. इसी वजह से इस बार भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए को भारी बहुमत मिलेगा. देश के रेल्वे, बंदरगाह, जलमार्ग और एयरपोर्ट की मूलभुत सुविधाओं में मोदी सरकार ने काफी काम किया है. देश में प्रत्येक परिवार तक विकास पहुंचा है.

देश में 77 लाख लोगों के पास आज इंटरनेट की सुविधा है. दुनिया में सबसे सस्ता डाटा भारत में मिलता है. नागरिकों के एकाउंट में सीधे विभिन्न योजनाओं के पैसे जमा किए जा रहे है. 34 लाख करोड़ रुपये मोदी सरकार ने गरीबों के एकाउंट में जमा किए है इसलिए मोदी को जनता वोट देगी.
35 करोड़ युवक और महिलाओं को मुद्रा कर्ज योजना से 20 करोड़ से अधिक रोजगार पैदा हुआ है. इससे देश की अर्थव्यवस्था अधिक मजबूत हुई है.

विरोधी पार्टियां फिलहाल एनडीए को 272 तक रोकने की बात कर रही है.
उनमें निराशा है. हार सामने नजर आ रही है. इसलिए इस तरह के बयान दिए जा रहे है. विरोधी झूठा प्रचार कर रहे है. विरोधियों के प्रचार को हित साधने वाले गुट देश और विदेश से मदद कर रहे है. एक टूलकिट के जरिए उनका प्रचार जारी है, लेकिन उनकी हार निश्चित रुप से होगी.

PM Modi Sabha In Pune | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोधियों पर गंभीर आरोप, AI के जरिए वीडियो बनाकर अनहोनी करने की साजिश

Kidnapping Case Pune Crime | पुणे रेल्वे स्टेशन से अपहृत हुए बच्चे को बंडगार्डन पुलिस ने कर्नाटक से कराया मुक्त, दो लोग गिरफ्तार (Video)