प्रसार भारती भरेगा मॉनिटरिंग कम कंटेंट असिस्टेंट के दस पद

 समाचार ऑनलाइन

प्रसार भरती ने ऑल इंडिया रेडियो में रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। मॉनिटरिंग कम कंटेंट असिस्टेंट के इन रिक्त पदों की संख्या दस है। ये सभी नियुक्तियां एक वर्ष के अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2018 है। रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है :

मॉनिटरिंग कम कंटेंट असिस्टेंट , पद : 10
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से जर्नालिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। अथवा किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होने के साथ जर्नालिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए।

इसके साथ ही उम्मीदवार की हिन्दी और अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।

वेतन : 25000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।

नियुक्ति का स्थान : एक्सटर्नल सर्विस डिविजन, ऑल इंडिया रेडियो, नई दिल्ली

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट www.prasarbharati.gov.in पर लॉगइन करना होगा।
होमपेज खुलने पर ऑपुर्च्युनिटीज सेक्शन में एंप्लायमेंट ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
क्लिक करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर VACANCY ADVERTISEMENT: Engagement of Monitoring-cum-Content Assistants on monthly contract in ESD…लिंक दिखेगा।
इस लिंक के आगे डाउनलोड फुल एडवरटाइजमेंट फॉर डिटेल ऑप्शन पर क्लिक करें।
ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच करें।
अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र तैयार करें और निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेज दें।

यहां भेजें आवेदन पत्र 
दि असिस्टेंट डायरेक्टर (प्रोग्राम्स), रूम नंबर-403, न्यू ब्रॉडकास्टिंग हाउस, एक्सटर्नल सर्विस डिविजन, ऑल इंडिया रेडियो, पार्लियामेंट स्ट्रीट, नई दिल्ली-110001

महत्वपूर्ण तिथि

डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 31 जुलाई 2018

अधिक जानकारी यहां :
वेबसाइट : www.prasarbharati.gov.in