‘बेबी फैक्ट्री’ का भंडाफोड़, बच्चे पैदा करवाने के लिए महिलाओं का होता था रेप, ‘इतने’ में बेचे जाते थे बच्चे

नाइजीरिया : समाचार ऑनलाइन – नाइजीरिया के सबसे बड़े शहर लागोस में सबसे बड़ी ‘बेबी फैक्ट्री’ का खुलासा हुआ है. हम इसे बेबी फैक्ट्री इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यहाँ बच्चा पैदा करने के लिए महिलाओं से जबरन रेप किया जाता था. उसके बाद जो बच्चा पैदा होता था, उसे बेच दिया जाता था. यहाँ पर हाथ-पैर बांधकर रखी गई महिलाओं का सिर्फ एक ही काम था बेचने के लिए बच्चे पैदा करना. आप यकीन नहीं कर पा रहे होंगे, लेकिन यह हकीकत है. मानवता को शर्मशार करने वाला यह खुलासा रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

इतने में बेचते थे बच्चे

हाल ही में पुलिस ने इस रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया है. पुलिस को पता चला है कि यह रैकेट लड़के को लगभग 87 हजार रुपये में बेचता था, जबकि लड़की की कीमत 60 हजार रुपए तय थी. आगे और दिल को दहला देने वाली यह जानकारी सामने आई कि, नौकरी देने के नाम पर महिलाओं का किडनैप किया जाता था और यहां पर जबरन बंदी बनाकर रखा जाता था.

19 महिलाओं को करवाया गया आजाद

उक्त रैकेट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दो फर्जी नर्स को गिरफ्तार कर लिया है और रैकेट को चलाने वाली मुख्य संदिग्ध नाम मैडम ओलुची की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने इस बेबी फैक्ट्री से 19 महिलाओं को आजाद कराया है. सभी महिलाएं प्रेग्नेंट हैं व इनकी उम्र 15 से 28 साल है. इनके साथ 4 बच्चों को भी इस दलदल से निकाला गया है.