प्रीमियर लीग : बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 4-0 से करारी शिकस्त दी

बोर्नमाउथ (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – चेल्सी को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 24वें दौर के मैच में बुधवार रात यहां बार्नमाउथ के खिलाफ 4-0 की अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी। इस रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम के लिए जोशुआ किंग ने दो गोल किए। बीबीसी के अनुसार, इस हार के बाद चेल्सी की टीम ईपीएल तालिका में शीर्ष चार से बाहर हो गई है। वह 47 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है जबकि आर्सेनल के लिए भी 47 अंक ही हैं लेकिन वह अधिक गोल करने के कारण चौथे स्थान पर पहुंच गया है। बोर्नमाउथ की टीम 33 अंकों के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गई है।

मैच की शुरुआत हालांकि, चेल्सी के लिए अच्छी रही। पहले हाफ में चेल्सी ने अटैकिंग खेल दिखाया और गोल करने के कुछ मौके भी बनाए लेकिन मेहमान टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई। बोर्नमाउथ के डिफेंस ने अच्छा कार्य किया और अपने 18 गज के बॉक्स के पास चेल्सी के स्ट्राइकर गोंजालो हिगुआइन को जगह नहीं दी। हिगुआइन का ईपीएल में यह पहला मैच था, वह विंटर ट्रांसफर विंडो में लोने पर लंदन स्थित क्लब में शामिल हुए हैं।

दूसरा हाफ पूरी तरह से मेजबान टीम के नाम रहा। 47वें मिनट में ही किंग ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी। एक गोल से पिछड़ने के बाद भी चेल्सी ने अटैक करने का प्रयास किया लेकिन वह गोल करने में सफल नहीं हो पाए। 63वें मिनट में डेविड ब्रुक्स ने मेहमान टीम के डिफेंडर द्वारा की गई गलती का लाभ उठाया और अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। आत्मविश्वास से लबरेज बोर्नमाउथ के लिए मैच का तीसरा गोल किंग ने 74वें मिनट में दागा। चेल्सी की परेशानियां यहां भी समाप्त नहीं हुई। इंजुरी टाइम (95वें मिनट) में चार्ली डेनियल्स ने हेडर के जरिए गोल करते हुए बार्नमाउथ की 4-0 से दमदार जीत सुनिश्चित कर दी।