घंटानाद आंदोलन से मनपा और बीजेपी को घेरने की तैयारी

शिवाजीनगर, 7 नवंबर – शहर की समस्याएं गंभीर हो गई है. सत्ताधारी भाजपा और मनपा प्रशासन गहरी नींद में सोया है. उन्हें नींद से जगाने एनसीपी की ओर से घंटानाद आंदोलन करने की चेतावनी मनपा के विपक्षी नेता दिलीप बराटे ने दी. उन्होंने बताया कि बारिश की अवधि में सड़कों पर बने गड्ढों को पाटा नहीं जा रहा. बारिश के पानी का निकास नहीं हो रहा. उससे पैदा होने वाली ट्रैफिक समस्या काफी गंभीर हो गई है. ट्रैफिक पुलिस ने पानी जमा होने वाले क्षेत्रों की जानकारी मनपा प्रशासन को देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जाती. सितंबर में आंबील ओढा में बाढ़ आयी थी.

उस वक्त बाढ़ से प्रभावित हुए परिवारों को अब तक मदद नहीं मिली है. ओढे और नालों में आने वाली बाढ़ के बारे में कोई नीतिगत फैसला नहीं लिया गया है. शहर को पानी सप्लाई करने वाले चारों बांध पानी से लबालब भर गए है, ऐसा होने के बावजूद पुणेवासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा. इस समस्या पर सत्ताधारी भाजपा की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है. महापौर और स्थायी समिति के अध्यक्ष अब विधायक बन गए है. सभागृह नेता विदेश में सैर पर है. अब प्रशासन पर किसी का अंकुश नहीं रहा है. प्रशासन और सत्ताधारी भाजपा दोनों भी नींद में है. अब उन्हें नींद से जगाने एनसीपी की ओर से घंटानाद आंदोलन किया जाएगा. जिससे उनकी नींद खुल जाएगी तथा नागरिकों की समस्याएं दूर करने की ओर उन्हें ध्यान देना संभव होगा.

 

 

Visit – punesamachar.com