बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मतगणना को लेकर चल रही तैयारियां पूरी 

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है व गुरुवार को मतगणना की जाएगी। मावल व शिरूर लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगी। इसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारी की जा चुकी है। मतगणना के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तगड़ा पुलिस बंदोबस्त किया गया है।

चुनाव आयोग द्वारा प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों, काउंटिंग स्टाफ एवं संबंधित प्रशासकीय अधिकारियों को पहचान-पत्र वितरित किए गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा पहचान-पत्र के बिना मतगणना केंद्र एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कैम्पस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों को पहुंचानेे आए गाड़ियों के ड्राइवरों को भी गाड़ियां पार्क करने के बाद बाहर जाना होगा।

सात बजे से पहले पहुंचने वाले पहचान-पत्र धारकों की गाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की मुख्य प्रशासकीय बिल्डिंग के सामने पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का म्हालुंगे की ओर वाले गेट को मुख्य प्रवेशद्वार बनाया गया है। इस गेट में सुबह 7 बजे से पहले पहुंचने वाली गाड़ियों को ही एन्ट्री दी जाएगी। सात बजे के बाद किसी भी गाड़ी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों, काउंटिंग स्टाफ एवं संबंधित अधिकारियों को भी सुबह 7 बजे से पहले मतगणना केंद्र में पहुंचना जरूरी है।

सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों के लिए मतगणना के दौरान ठहरने की व्यवस्था

सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है। बीजेपी, शिवसेना, आरपीआई (ए), राष्ट्रीय समाज पार्टी, शिवसंग्राम, रयत क्रांति संघटना महायुति के मावल एवं शिरूर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए ऑर्किड होटल से म्हालुुंगे गांव की ओर जाने वाली सड़क पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास ठहरने की व्यवस्था की गई है। म्हालुंगे चौकी से जीजामाता चौक के बीच वाली सड़क यातायात के लिए बंद रखी जाएगी। यहां सिर्फ कार्यकर्ता ठहर सकेंगे। कांग्रेस-एनसीपी महागठबंधन के मावल एवं शिरूर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए ठहरने की व्यवस्था बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के होटल हॉलीडे इन की ओर वाले भाग में की गई है। बहुजन वंचित आघाड़ी एवं अन्य पार्टियों के कार्यकर्ता स्पोट्स कॉम्प्लेक्स के चार नंबर गेेट के पास ठहर सकेंगे।