छात्रवृत्ति योजना का लाभ न देने वाले कॉलेज कार्रवाई के लिए तैयार रहें: तावड़े

पुणे | समाचार ऑनलाइन

‘जो कॉलेज राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज शिक्षा शुल्क छात्रवृत्ति योजना लागू नहीं करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ ये चेतावनी शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने बुधवार को दी। उन्होंने कहा, मुझे शिकायतें मिल रही हैं कि इस योजना के अंतर्गत आने के बावजूद कुछ कॉलेज छात्रों से पूरी फीस वसूल रहे हैं, यदि यह सही है तो ऐसे कॉलेजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तावड़े ने कहा कि सरकार ने छात्रवृत्ति योजना के उचित कार्यान्वयन के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है। योजना के अनुसार, मराठा समुदाय के ऐसे छात्र जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच है, उन्हें कुल फीस का केवल 50 फीसदी ही भरना है, बाकी का भुगतान सरकार की ओर से किया जाएगा।

[amazon_link asins=’B01E5KA4F6,B00YBREMNE’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’523e59fd-90d2-11e8-855c-cdcb08862727′]

शिक्षामंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों से पूरी फीस वसूलना गैरकानूनी है, और दोषी कॉलेजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि हमने पहले भी शिक्षा संस्थानों को निर्देश दिए थे कि योजना के पात्र छात्रों से फीस का केवल 50 प्रतिशत भाग ही लिया, जाए बाकी का भुगतान सरकार करेगी। इसके बाद भी अगर कोई कॉलेज पूरी फीस वसूल रहा है, तो वो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। छात्र ऐसे कॉलेज के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं।