आस्था के महापर्व की तैयारियां जोरों में 

पिंपरी। संवाददाता – आस्था का महापर्व कहे जानेवाले छठ पर्व की तैयारियां जोरों में हैं। मोशी में इंद्रायणी नदी घाट पर विश्व श्रीराम सेना के स्वयंसेवकों ने श्रमदान से स्वच्छता अभियान चलाया। खुद महापौर राहुल जाधव ने भी इसमें हिस्सा लिया। पिंपरीगांव में पवना नदी पर पवनेश्वर घाट में पिंपरी चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य कर्मचारी और शिवशक्ति मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। कालेवाडी की भूतपूर्व नगरसेविका ज्योति भारती ने मनपा आयुक्त श्रावण हर्डीकर और महापौर राहुल जाधव से मिलकर छठ पूजा के लिए पिंपरी चिंचवड़ शहर में नदी घाटों पर स्वछता, पेय जल, दमकल, स्वास्थ्य आदि बुनियादी मुहैया कराने की मांग की।
पिंपरी में पवना नदी पर झूलेलाल घात समेत शहर में सभी नदी घाटों पर साफ- सफाई, बिजली व्यवस्था, स्वच्छ पानी, दमकल, पुलिस बंदोबस्त, मंडप की अनुमति आदि मांगों का ज्ञापन उन्होंने आयुक्त और महापौर को सौंपा। आयुक्त ने पूर्व नगरसेविका ज्योति भारती के नेतृत्व वाले प्रतिनिधि मंडल को मनपा से सारी बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने का आश्‍वासन दिया। साथ ही अपने 8 क्षेत्रिय अधिकारियों, स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपनी देखरेख में नदी घाटों पर सारी सुविधा मुहैया कराए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों के मोबाईल नंबर जारी कर किसी भी घाट पर कोई असुविधा, अव्यवस्था के लिए संपर्क करने की अपील की। यहां मोशी में विश्व श्रीराम द्वारा छठ पर्व पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया है। इसकी भी तैयारियाँ जोरों में जारी है।
यहां पिंपरीगांव में पवनेश्वर घाट पर भाजपा के स्थानीय नगरसेवक संदीप वाघेरे ने मनपा के स्वास्थ्य कर्मचारी और शिवशक्ति मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। इस घाट पर हर वर्ष क्षत्रिय समाज के सौजन्य से बडे पैमाने पर छठपूजा का कार्यक्रम आयोजित होता है। आज सुबह ही संदीप वाघेरे स्थानीय नगरसेवक होने के नाते मनपा के स्वास्थ्य निरिक्षक शांताराम माने और मुकादम बालासाहेब वाघेरे समेत मनपा कर्मचारियों के साथ पवनेश्‍वर घाट पर पहुंचे और साफ- सफाई कराई। यही नहीं उन्होंने ने उत्तर भारतीयों को आश्‍वासन दिया कि अगले साल तक इस घाट का कायापलट क्र दिखाएँगे। इस श्रमदान में  शिवशक्ति मित्र मंडल के रणधीर सिंह, अरविंद सिंह, दिनेश सिंह, जयसिंह प्रभाकर सिंह, बंटी सिंह, दयाशंकर सिंह, उमेश सिंह, भोला सिंह, गोविंद सिंह, हरिष सिंह, मन्नसिंह, वृजेश सिंह, विपिन सिंह, सुधाकर सिंह, जनार्दन सिंह, विजय बहादुर सिंह, राजकिशोर, धनंजय,साजन सिंह, सोनू सिंह, अशोक, मानसिंह रिंकू, सुशील सिंह, गुरुजी सोनकर, विरेंद्र सोनकर, जनार्दन मिश्रा,सुजित सिंह, दिपक पांडे, मुकेश सिंह, तेजबहादुर सिंह, मनोज सिंह, अमित सिंह आदि शामिल रहे।