लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)| पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई। पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरे दिन वृद्धि हुई है। डीजल का भी दाम बढ़ा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में तेजी आने से पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। वहीं, डीजल की कीमतों में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में नौ पैसे जबकि चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 70.53 रुपये, 72.69 रुपये, 76.15 रुपये और 73.19 रुपये प्रति लीटर हो गईं। देश के चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 64.47 रुपये, 66.23, 67.47 और 68.07 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोमवार को भी कच्चे तेल के दाम में एक फीसदी की तेजी दर्ज की गई। न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 51.99 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि कारोबार के दौरान 52.01 डॉलर प्रति बैरल का ऊपरी स्तर रहा।

वहीं, इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का फरवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध 1.06 फीसदी की बढ़त के साथ 60.92 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।