दिवाली मानाने केदारनाथ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

केदारनाथ | समाचार ऑनलाइन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली मनाने के लिए केदारनाथ पहुंचे है। मोदी ने बाबा केदार के धाम में पूजा अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। प्रधानमंत्री भारतीय वायु सेना के एक विशेष विमान से देहरादून पहुंचे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जॉली ग्रांट हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह यहां पहुंचे और हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हुए।

पीएम मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव माने जाते है। वह हर त्यौहार, कामयाबी की बधाई हमेशा ट्वीट कर देशवासियों को देते है। आज भी मोदी ने ट्वीट कर सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, दीपावली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। मेरी कामना है कि प्रकाश का यह पावन पर्व सबके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर लाए।

केदारनाथ मंदिर –
समुद्रतल से 11,755 फीट ऊंचाई पर केदारनाथ मंदिर स्थित है। केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में दर्शन कर बाहर आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। हरसिल में भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों से पीएम मोदी ने कहा कि, बर्फीले क्षेत्र में भी अपने कर्तव्य के प्रति आपकी निष्ठा ही देश की शक्ति है। इसी वजह से 125 करोड़ देशवसियों का भविष्य और उनके सपने सुरक्षित रहते हैं। नरेंद्र मोदी केदारनाथ में रुद्राभिषेक भी करेंगे।

मोदी के दौरे के पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत ने मंगलवार को हरसिल का दौरा किया था और जवानों की तैयारियों की समीक्षा की थी। आज प्रधानमंत्री जवानों के साथ दिवाली के मनाएंगे। इसके साथ ही केदारनाथ धाम के करीब 400 मीटर ऊंचे स्थान पर बनी ध्यान गुफा को प्रधानमंत्री दूर से देखेंगे। पीएम मोदी करीब ढेड़ साल में तीसरी बार केदारनाथ पहुंचे। प्रधानमंत्री केदारनाथ में करीब दो घंटे तक रहेंगे।