प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक में विकास परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे

हुबली/धारवाड़ (कर्नाटक) (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के दो शहरों हुबली और धारवाड़ में विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। पार्टी के पदाधिकारी एस. शांताराम ने आईएएनएस को बताया, “मोदी दिन के अंत में तमिलनाडु के तिरूपुर से हुबली जाएंगे और दो से तीन सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके अलावा वे पूरे राज्य के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।”

दोनों शहर राज्य की राजधानी बेंगलुरू से लगभग 400 किलोमीटर दूर हैं। मोदी सबसे पहले धारवाड़ में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-धारवाड़) की आधारशिला रखेंगे और शहर वितरण परियोजना व सरकार के स्वामित्व वाले भारतीय स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड (आईएसपीआरएल) के 1.5 एमएमटी क्षमता वाली मंगलौर स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व (एसपीआर) सुविधा तथा आईएसपीआरएल की 2.5 एमएमटी पडूर एसपीआर सुविधा राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री यात्री व माल ढुलाई सेवाओं के लिए 18 किलोमीटर लंबी चिकजाजूर-मायाकोंडारेलखण्ड के दोहरीकरण को भी समर्पित करेंगे और इस क्षेत्र में 346 किलोमीटर की होसपेट-हुबली-वास्को डा गामा लाइन के विद्युतीकरण कार्य का उद्धाटन करेंगे। ब्रॉड गेज के विद्युतीकरण से यात्रा समय में कमी आएगी और कम डीजल खपत से ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन भी घटेगा। हुबली में पार्टी सम्मेलन को संबोधित करने से पहले मोदी धारवाड़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए 2384 आवासों के ई-गृह प्रवेश के साक्षी बनेंगे। पदाधिकारी ने कहा, “पार्टी दक्षिणी राज्य की सभी 28 संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मोदी इसके मद्देनजर अप्रैल-मई में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। ” भाजपा ने 2014 आम चुनावों में 17 लोकसभा सीटें जीती थीं।