अटल जी की अंतिम यात्रा में प्रधान मंत्री चल रहे पैदल 

दिल्ली | समाचार ऑनलाइन 
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेट कर अब बीजेपी मुख्यालय से स्मृति स्थल ले जाया जा रहा है। अटल जी को आखरी देखने के लिए सड़क किनारे हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद है। अटल जी की इस अंतिम यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता अंतिम यात्रा में पैदल चल रहे हैं। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ के कोई प्रधान मंत्री किसी की अंतिम यात्रा में पैदल चल रहा हो। डेढ़ एकड़ जमीन पर बनेगा वाजपेयी का स्मारख।
[amazon_link asins=’B078RKPPGP,B01HQ4O20G’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7943339c-a20a-11e8-842c-87879dd5aaeb’]
अंतिम यात्रा के दौरान भीड़ ‘अटल अमर रहे’ के नारे लगा रही है। बीजेपी मुख्यालय पर बच्चे, बूढ़े और महिलाओं सहित तमाम लोग बड़ी संख्या में अपने प्रिय नेता वाजपेयी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। दिल्ली पुलिस ने इसके लिए खास तैयारी की है।
अटल बिहारी वाजपेयी ने न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी थी बल्कि देश को एक अगली पीढ़ी के नेता भी दिया। वो अटल ही थे जिन्होंने नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताते हुए उन्हें गुजरात प्रदेश की अहम जिम्मेदारी सौंपी थी।