कैदियों ने श्रीनगर सेंट्रल जेल के शेल्टर में लगाई आग

श्रीनगर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – यह अफवाह फैलने के बाद किया कि कुछ कैदियों को कश्मीर घाटी के बाहर की जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है, नाराज कैदियों ने श्रीनगर सेंट्रल जेल के अंदर एक शेल्टर में आग लगा दी।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह घटना गुरुवार रात को हुई। स्थिति को नियंत्रित करने में अधिकारियों की मदद के लिए पुलिसकर्मी फौरन श्रीनगर सेंट्रल जेल पहुंचे। पुलिस ने कहा, “कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है।”