Prithviraj Chavan | महाराष्ट्र : महाविकास आघाडी विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए पृथ्वीराज चव्हाण के नाम पर NCP का विरोध

मुंबई (Mumbai news) : ऑनलाइन टीम – (Prithviraj Chavan) जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून सत्र (monsoon session) शुरू हो जाएगा। इसके बाद से विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस बीच सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) में तीनों दलों के बीच आने वाले मानसून सत्र में सत्ताधारी दल (ruling party) के विरोध में होने से पहले ही झगड़ा शुरू हो गया। विधानसभा अध्यक्ष पद (assembly speaker post) के लिए उम्मीदवार कौन होना चाहिए, इसको लेकर फिलहाल कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) और पुणे जिले के भोर से विधायक संग्राम थोपटे (Sangram Thopte)  विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए होड़ में हैं। सूत्रों का कहना है कि महाविकास अघाड़ी में शिवसेना ने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) के नाम को प्राथमिकता दी है, वहीं सूत्रों का कहना है कि एनसीपी पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan)  के नाम का विरोध कर रही है। दरसअल पृथ्वीराज चव्हाण जब मुख्यमंत्री थे तो पिछली सरकार में उनका हमेशा एनसीपी से झगड़ा होता था। खासकर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) और मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के बीच अनबन उस वक्त सामने आई थी। इसलिए सूत्रों ने जानकारी दी है कि राकांपा अब पृथ्वीराज चव्हाण को विधानसभा अध्यक्ष बनाने की इच्छुक नहीं है।

दूसरी ओर, शिवसेना (Shiv sena) इस बात को लेकर असमंजस में है कि संग्राम के नए विधानसभा अध्यक्ष बनने पर आक्रामक विपक्षी भाजपा (BJP) का कितना नियंत्रण हो सकता है। इसलिए, विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार का नामांकन करना अब कांग्रेस पार्टी का आंतरिक मुद्दा नहीं है। कांग्रेस घोषित करने वाले उम्मीदवार को शिवसेना और राकांपा का पक्ष लेना चाहिए। तीनों दलों की समन्वय समिति के नेता आज इस मसले को सुलझाना चाहते हैं।

नितिन राउत के नाम की चर्चा –

कहा जा रहा है कि राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं।  इसके अलावा कांग्रेस से  सुरेश वरपूडकर और अमिन पटेलके नामों पर भी चर्चा हो रही है।

 

 

Builder Avinash Bhosale | प्रसिद्ध बिल्डर अविनाश भोसले और उनके बेटे अमित को ईडी ने भेजा समन

 

Maharashtra Real Estate Regulatory Authority | Pune : अब धोखेबाजों की खैर नहीं! ‘महारेरा’ ने लिया बड़ा फैसला