राजस्थान की प्रिया शर्मा ने बनाया रिकार्ड, बनी भारत की 7वीं महिला फाइटर पायलट 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – हाल ही में आर्मी चीफ बिपिन रावत के महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाएं न देने का बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के पास अपने बच्चे बड़े करने की जिम्मेदारी पहले है और साथी जवानों पर ताक-झांक के आरोप न लगे,इसलिए महिलाओं को लड़ने के लिए नहीं भेजा जाता। इस बयान को लेकर ट्विटर पर जमकर आलोचना की गई। लेकिन अब राजस्थान की प्रिया शर्मा भारत का नाम रोशन कर रिकॉर्ड बनाया है।

जी हां, प्रिया शर्मा भारत की सातवीं महिला फाइटर पायलट बन गई है। जबकि राजस्थान से तीसरी महिला फाइटर पायलट बनी। प्रिया शर्मा हैदराबाद की एयर फ़ोर्स अकेडमी से बतौर फलाइंग ऑफिसर ग्रैजुएट हुई है। कोटा के IIIT से पढ़ाई की 2007 में अपनी ट्रेंनिग के लिए डुंडीगल और हाकिमपेट गई।

टिप्पणियां
प्रिय ने कहा, ‘बतौर फाइटर पायलेट में ये कहना चाहूंगी कि आपको भी कोशिश करनी चाहिए। मोहना, प्रतिभा और मुझमे (राजस्थानकी तीनो फाइटर पायलट के नाम), राजस्थान की लड़कियां डिफेंस फ़ोर्स जाइन करने के लिए प्रेरित हो सके। प्रिया ने आगे कहा कि कोई भी काम पुरुष या महिला के लिए नहीं होता। ये सिर्फ हमारे फैसले पर निर्भर करता है कि हम क्या चुनते है। हमने (प्रिया शर्मा, मोहना और प्रतिभा) अपने मन की आवाज सुनी और अपने देश का मान बढ़ाया।
उन्होंने कहा,”मुझे विश्वास है कि वायुसेना गगन को हमेशा और हर समय गर्व के साथ स्पर्श करती रहूगी। “उन्होंने स्नातक कैंडेटो में शामिल 24 महिलाओं का जिक्र किया और कहा कि इतनी संख्या में उन्हें सेवा में शामिल होते देख ख़ुशी देने वाला है। उन्होंने कहा, हमारे महान देश का सशक्त महिलाओं के रूप में आप प्रतिष्ठित सशस्त्र बलो की सदस्य बन रही है जिसमे दुसरो को प्रेरणा मिलेगी।