प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ेगी या  नहीं इसका खंडन नहीं कर रहा : राहुल गांधी 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के सबसे चर्चित लोकसभा सीट वाराणसी से आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कौन टक्कर देगा, इस रहस्य से अबतक पर्दा नहीं उठ पाया है । इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने द हिन्दू को दिए इंटरव्यू में इस सवाल के जबाव को और उलझा दिया है ।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने पर पूछे गए एक सवाल के जबाव में राहुल गांधी ने कहा कि प्रियंका गांधी मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी या नहीं इसका अंदाजा आप ही लगाए। आपका अंदाजा गलत नहीं होता हैं ।
उनसे जब ये पूछा गया कि प्रियंका चुनाव लड़ेगी या नहीं। इसका आप खंडन नहीं कर रहे हैं? इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि इस सवाल का मैं न तो समर्थन कर रहा हूं न ही खंडन करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की चर्चा पिछले एक सप्ताह से जोर-शोर से चल रही है । पार्टी ने अगर कहा तो यह जिम्मेदारी स्वीकार करने के लिए तैयार हूं.यह कहते हुए प्रियंका गांधी ने वाराणसी से चुनाव लड़ना है या नहीं इस पर कार्यकर्ताओं से उनकी राय मांगी थी. कांग्रेसियों ने प्रियंका को सोनिया गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने का सुझाव दिया था । इस पर प्रियंका ने सवाल किया था कि चुनाव लड़ना ही है तो वाराणसी से क्यों नहीं?
लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को वाराणसी सीट के लिए वोट डेल जाएंगे। चुनाव के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल है । राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल पर गोलमोल जबाव देकर वाराणसी सीट की चुनौती को जिन्दा रखा है ।