डीएसके की मुश्किलें बढ़ीं, अब टैक्स नहीं चुकाने पर केस दर्ज

पुणे | समाचार ऑनलाइन

डी.एस. कुलकर्णी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब टैक्स नहीं भरने के आरोप में उनके खिलाफ शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया है। टैक्स अधिकारी ने डीएसके के साथ ही हेमंती कुलकर्णी और शिरीष कुलकर्णी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

टैक्स अधिकारी (बिक्रीकर) गणेश पृथ्वीराज कुलकर्णी और अमोल बालाभाऊ आहेर ने अपनी शिकायत में कहा है कि डीएसके, उनकी पत्नी और बेटे ने 52 करोड़ से ज्यादा के टैक्स का भुगतान नहीं किया है। पहली शिकायत में 13 करोड़ 6 लाख 99 हजार 503 रुपए टैक्स नहीं चुकाने की बात सामने आई है, जबकि दूसरी शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने 39 करोड़ 19 लाख 43 हजार 297 रुपए टैक्स नहीं चुकाते हुए सरकार के साथ धोखाधड़ी की। इस तरह डीएसके डेवलपर्स लि. के संचालक पर 52 करोड़ रुपए से ज्यादा का टैक्स नहीं चुकाने का मामला दर्ज किया गया है।