ऑनलाइन से मिला 126.82 करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

प्रॉपर्टी टैक्स की ऑनलाइन अदायगी को पिंपरी चिंचवड़ वासियों से अच्छी तवज्जो मिल रही है। टैक्स जमा करने के लिए मनपा के टैक्स ऑफिसों के चक्कर काटने की बजाय घर या दफ्तरों में बैठकर ऑनलाइन टैक्स चुकाने को ज्यादा तरजीह दी जा रही है। जारी वित्त वर्ष के साढ़े पांच माह में एक लाख 14 हजार 635 करदाताओं ने 126.82 करोड़ रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन चुकाया है। 17 सितंबर याने आज तक कुल दो लाख 21 हजार 925 करदाताओं से कुल 250.94 करोड़ रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स जमा हो सका है।
[amazon_link asins=’B073Q5R6VR,B0751LYPY3,B07DDLZT1S’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’83b64f63-ba85-11e8-ba0e-7b274ecc95ad’]
पिंपरी चिंचवड़ मनपा प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के मुखिया और मनपा के अतिरिक्त आयुक्त दिलीप गावड़े के अनुसार, शहर में प्रॉपर्टी टैक्स दाताओं की संख्या तकरीबन सवा चार लाख है। टैक्स चुकाने में आसानी हो इस लिहाज से निगडी, आकुर्डी, चिंचवड, थेरगांव, सांगवी, पिंपरीगांव, पिंपरीनगर, मनपा भवन, फुगेवाडी, भोसरी, च-होली, मोशी, चिखली, तलवडे, किवले और दिघी बोपखेल के विभागीय कार्यालयों में सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यहां नकद, चेक से टैक्स चुकाने के साथ ही ऑनलाइन अदायगी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
[amazon_link asins=’B01LZKSVRB,B01NCN4ICO,B071P37652′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ae22730d-ba85-11e8-b807-11c8575e5dc9′]
मनपा द्वारा मुहैया कराई गई ऑनलाइन टैक्स अदायगी की सुविधा को करदाताओं से ज्यादा तरजीह दी जा रही है। आये दिन ऑनलाइन टैक्स चुकनेवालों की संख्या बढ़ रही है। आज तक की तारीख में दो लाख 21 हजार 925 करदाताओं से कुल 250.94 करोड़ रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स जमा हो सका है। इसमें सर्वाधिक 50.57% हिस्सा ऑनलाइन टैक्स चुकनेवालों का है। एक लाख 14 हजार 635 करदाताओं ने 126.82 करोड़ रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स ऑनलाइन चुकाया है। इसके अलावा 81 हजार 957 करदाताओं से 45.50 करोड़ रुपए नकद में टैक्स जमा किया है। वहीं 24 हजार 555 करदाताओं ने चेक से 65.80 करोड़ रुपए चुकाए हैं।