अवैध नल कनेक्शन विरोधी मुहिम पड़ी ठंडी

16, 325 में से काटे गए मात्र 461 कनेक्शन; नियमितीकरण की 3391 अर्जियां मंजूर
पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – जलापूर्ति व्यवस्था चरमराने के लिए अवैध नल कनेक्शनों के जिम्मेदार रहने का दावा करनेवाले पिंपरी चिंचवड मनपा प्रशासन की ऐसे कनेक्शन काटने की मुहिम ठंडी पड़ती नजर आ रही है। मनपा द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार शहर में अवैध कनेक्शनों की संख्या 16 हजार 325 पायी गई है। इनमें से नियमितीकरण के लिए दी गई मात्र 3391 अर्जियां ही जलापूर्ति विभाग ने मंजूर की है। जबकि अब तक मात्र 461 अवैध कनेक्शन काटे गए हैं।

जलापूर्ति विभाग के सह शहर अभियंता मकरंद निकम से मिली जानकारी के अनुसार मनपा के सर्वे में मनपा के ह क्षेत्रीय कार्यालय के परिक्षेत्र में सर्वाधिक 5500 अवैध नल कनेक्शन पाए गए हैं। इनमें से नियमितीकरण के लिए मात्र 20 कनेक्शन धारक ही जागरूक मिले हैं और 106 कनेक्शन काट दिये गए हैं। सबसे कम 202 अवैध कनेक्शन मनपा के अ क्षेत्रीय कार्यालय के परिक्षेत्र में पाए गए हैं। इनमें से 87 कनेक्शन धारकों ने अपने कनेक्शन नियमित करवाए हैं और 35 कनेक्शन काट दिए गए।

पिछले दिनों पिंपरी चिंचवड शहर में पानी की किल्लत का मसला गहराया था। इसके चलते आंदोलन किये गए, मोर्चा निकले, सर्व साधारण सभा में भी सर्वदलीय नगरसेवकों ने इस मसले पर हंगामा मचाया। मनपा आयुक्त श्रावण हार्डीकर सभी सदस्यों के निशाने पर रहे। तब उन्होंने अपने स्पष्टीकरण में किल्लत के लिए 40 फीसदी रिसाव और अवैध नल कनेक्शनों को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही 15 नवंबर तक अवैध कनेक्शनों के नियमितीकरण की घोषणा की थी। इस मियाद में नियमितीकरण न कराने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की चेतावनी भी दी है।

इसके बावजूद अवैध नल कनेक्शन के नियमितीकरण को लेकर लोगों को उदासीनता कहीं दूर होती नजर नहीं आ रही। अवैध कनेक्शन खोजने के लिए मनपा ने एक सर्वे किया जिसमें पूरे शहर में मात्र 16 हजार 325 अवैध कनेक्शन मिले। इसमें से नियमितीकरण के लिए 5471 अर्जियां मिली जिनमें से 3391 अर्जियां मंजूर की गई। अब तक 416 कनेक्शन काटे गए हैं। मनपा के ब क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में 2608 अवैध कनेक्शन में से नियमितीकरण के लिए 917 अर्जियां मिली और कुल 58 कनेक्शन काटे गए। क क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में 2195 अवैध कनेक्शन में से नियमितीकरण के लिए 100 अर्जियां मिली और कुल 51 कनेक्शन काटे गए। ड क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में 1724 अवैध कनेक्शन में से नियमितीकरण के लिए 175 अर्जियां मिली और कुल 74 कनेक्शन काटे गए। इ क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में 1020 अवैध कनेक्शन में से नियमितीकरण के लिए 67 अर्जियां मिली और कुल 42 कनेक्शन काटे गए। फ़ क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में 1908 अवैध कनेक्शन में से नियमितीकरण के लिए 637 अर्जियां मिली और कुल 54 कनेक्शन काटे गए। ग क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में 1168 अवैध कनेक्शन में से नियमितीकरण के लिए 388 अर्जियां मिली और कुल 46 कनेक्शन काटे गए।