पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य के साथ मारपीट करने के मामले में PSI का तबादला

पिंपरी : ऑनलाइन टीम – बिना किसी कारण के एक पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य के साथ मारपीट करने के मामले में हिंजवडी पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक का तबादला कर दिया गया है। इस मामले में संबधित पूर्व सदस्य ने पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पुलिस उपनिरीक्षक का तबादला कर दिया गया। यह घटना मंगलवार को हिंजवडी थाने में घटी।

इस मामले में श्रीकांत दिलीप जाधव ने पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश के पास शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद आयुक्त द्वारा कार्रवाई करते हुए पुलिस उपनिरीक्षक पंडीत अहिरे का तळेगाव एमआयडीसी पुलिस थाने में तबादला कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, हिंजेवाड़ी ग्राम पंचायत के पूर्व सदस्य जाधव मंगलवार को एक निवेदन लेकर हिंजेवाड़ी पुलिस स्टेशन गए थे। उस समय सब-इंस्पेक्टर अहिरे ड्यूटी पर थे। जाधव ने सब-इंस्पेक्टर निवेदन दिया। जिसके बाद अहिरे ने जाधव से कहा कि ए चल अब निकल। जिसके बाद जाधव ने पूछा कि साहेब मेरे से क्या गलती हुई है। आप क्यों मुझ पर चिल्ला रहे है। जिसके बाद गुस्से में आहिरे ने जाधव के कान के निचे थप्पड़ मार दी।

इस घटना के बाद हिंजवडी ग्राम पंचायत सदस्य की दादी पूर्व पदाधिकारी हिंजेवाड़ी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण सावंत से मिले और शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने आहिरे के खिलाफ कार्रवाई की।