“पी एस एस कॉन” कॉन्फ्रेंस का पुणे में आयोजन

पुणे : समाचार ऑनलाइन – ‘स्टर्लिंग मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल’ निगडी और ‘पूना सर्जीकल सोसायटी’ की ओर से 30 नवंबर औंर 1 दिसंबर को पुणे मे  शल्य-चिकित्सकों के लिए ‘पी एस एस कॉन’ का आयोजन किया गया है। इस दो दिवसीय वैद्यकीय सम्मेलन में कोलोरेक्टल कैंसर – बड़ी आंत तथा मलाशय कैंसर सर्जरी के विषय पर विशेष कार्यशाला और संबंधित सत्र में विचार-विमर्श आयोजित किया जाएगा।

लाइव सर्जरी –  
मिली जानकारी के मुताबिक, इस राज्यस्तरीय वार्षिक सम्मेलन में करीब 300 सर्जन उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में अकादमिक कार्यक्रम तथा  विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा लाइव सर्जरी के सत्र होंगे। इस दौरान शोध पत्र भी पेश किए जाएंगे ।

प्रमुख उद्देश्य –
कोलोरेक्टल कैंसर से जुड़ी जटिलताओं पर संबोधित करना और आपरेशन के नवीनतम तकनीकोंकी तथा बारीकियों की जानकारी देना और अन्य नई तकनीकों के बारे में विमर्श करना ये इस परिषद का प्रमुख उद्देश्य है ।

 न्यूयार्क से डॉ पारुल शुक्ला भी रहेंगे मौजूद –
न्यूयार्क के डॉ पारुल शुक्ला , ब्रीच कैंडी अस्पताल मुंबई के डॉ आर के देशपांडे, सैफी अस्पताल के डॉ परवेज़ शेख , झेन अस्पताल मुंबई के डॉ रॉय पाटनकर , जेम अस्पताल के डॉ पार्थसारथी , कोइमतुर तथा नागपुर से डॉ नीलेश जेजुरीकर आदि दिग्गज सर्जन लाईव सर्जरी कर आसान व सरल तरीके बताएंगे । सभी सर्जरी का सीधा प्रसारण सभागार में मौजूद सजर्नोंके लिए किया जाएगा ।

कैंसर सर्जन डॉ. राकेश नेवे ने कहा –  
कैंसर सर्जन और परिषद के संयोजक सचिव डॉ. राकेश नेवे ने बताया कि बड़ी आंत तथा मलाशय-पाचन तंत्र के निचले भाग पर स्थित कोलन या रेक्टम का कैंसर के इलाज़ के लिए विभिन्न पहलुओं पर इस विशेष कार्यशाला में विचार किया जाएगा। साथ ही स्टर्लिंग मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा इस अवसर पर लिए गए शिविरों में रोगियों के इलाज़ निशुल्क किए जाएंगे।

पूना सर्जिकल सोसायटी के सचिव डॉ सतीश पतनशेट्टी ने कहा
पूना सर्जिकल सोसायटी के सचिव और परिषद के संयोजक सचिव डॉ. सतीश पतनशेट्टी ने कहा कि निष्णात विशेषज्ञों द्वारा सीधा प्रक्षेपण सर्जरी सिखाने का एक शानदार तरीका है। जहां सर्जिकल प्रक्रियाओं को बेहतर तरीके से समझाया जाता है । इसी कारण यह विशेष कार्यशाला पुणे सर्जिकल सोसायटी द्वारा आयोजित की गई है । बता दें कि इस सम्मेलन के आयोजन में  ‘कैंसर इंस्टट्यूट पुणे’ संस्था भी शामिल है।

visit : punesamachar.com