युवाओं में देशप्रेम के लिए जनजागृति होः नायक दिगेंद्र कुमार

चिंचवड़ : समाचार ऑनलाईन – सैनिकों के प्रति हर भारतीय के मन में अभियान होना चाहिए। सैनिकों और नागरिकों में लगाव पैदा होनी चाहिए। ये विचार महावीर चक्र विजेता नायक दिगेंद्र कुमार ने चिंचवड़ में व्यक्त की।
पोलिस फे्ंरड्स वेलफेयर एसोसिएशन व वी।के। माटे हाईस्कूल ने संयुक्त रूप से आयोजित कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शूरा आम्ही वंदिल कार्यक्रम में बोल रहे थे। दिगेंद्र कुमार को पिंपरी-चिंचवड़ के उपमहापौर सचिन चिंचवड़े, पुलिस फे्रंड्स वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक गजानन चिंचवड़े, मुख्याध्यापिका इंद्रायणी पिसोलकर, मेजर प्रताप भोसले व स्वप्निल शेडगे के हाथों शौर्य पुरस्कार प्रदान किया गया।

आसान काम तो कोई भी कर सकता है
इस मौके पर नायक दिगेंद्र कुमार ने कहा कि आसान काम तो कोई भी कर सकता है, लेकिन कठिन काम को आसान करने के लिए मैं सेना में गया। आज की युवा पीढ़ी में देश के विषय में देश भक्ति जागृत करने की जरूरत है। युवा अगर तय कर ले तो देश में और बदलाव आएगा। इस मौके पर उन्होंने लड़ाई का अनुभव साझा किया।
गजानन चिंचवड़े ने कार्यक्रम का प्रस्ताविक किया। कार्यक्रम का सूत्र-संचालन हौस्या परिहार्या ने किया जबकि राजश्री अवचरे ने आभार प्रकट किया।