Pune ACB Trap News | येरवडा पुलिस स्‍टेशन की ‘खाबुगिरी’ चर्चा में ! मध्य रात्रि में रिश्वतखोर हवलदार एंटी करप्शन के जाल में फंसे, 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज होने से मची खलबली

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune ACB Trap News | येरवडा पुलिस स्टेशन की ‘खाबुगिरी’ चर्चा में आ गई है. कार से हुए हादसे की शिकायत दर्ज करने के लिए 13 हजार रुपए की रिश्‍वत लेने वाले पुलिस हवलदार को एंटी क्रप्‍शन ब्‍यूरो ने रंगेहाथ पकड़ा है. उनकी मदद करने वाले अन्य दो पुलिस हवलदारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.( Pune ACB Trap News)

पुलिस हवलदार राजेंद्र दीक्षित को रिश्‍वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया है. पुलिस हवलदार जयराम सावलकर और पुलिस हवलदार विनायक मुधोलकर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.( Pune ACB Trap News)

शिकायतकर्ता का ट्रैवल्स का कारोबार है. उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ था. इस दुर्घटना की शिकायत दर्ज कराने के लिए तीनों पुलिस हवलदारों ने शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए की रिश्‍वत मांगी. शिकायतकर्ता ने एंटी क्रप्‍शन ब्‍यूरो का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद सोमवार को इसकी जांच की गई. इसमें समझौता कर 13 हजार रुपए स्‍वीकार करने की बात सामने आई. इसके बाद एंटी क्रप्शन ब्‍यूरो ने येरवडा पुलिस स्‍टेशन परिसर में जाल बिछाया. देर रात तक पुलिस ने नजर बनाए रखा था. पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत मध्य रात्रि के बाद दर्ज की. इसके बाद हवलदार राजेंद्र दीक्षित ने शिकायतकर्ता से 13 हजार रुपए स्‍वीकार किए. इसका इशारा शिकायतकर्ता द्वारा किए जाने के बाद एंटी क्रप्‍शन ब्‍यूरो की टीम ने दीक्षित को कब्‍जे में ले लिया.( Pune ACB Trap News)

पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे, अपर पुलिस अधीक्षक शीतल जानवे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक भारत सालुंखे, मुकुंद आयाचित, पुलिस सिपाई भूषण ठाकूर, पांडुरंग माली ने यह कार्रवाई की.

येरवडा पुलिस स्टेशन की खाबुगिरी चर्चा में आ गई है. एक ही वक्‍त में 3 पुलिस एंटी करप्शन के ट्रैप में फंसने से खलबली मच गई है. इस बीच एंटी करप्शन ने एक को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
हादसे की शिकायत दर्ज करने के लिए रिश्‍वत मांगने की बात सामने आने से आम लोगों में घबराहट है. येरवडा पुलिस स्टेशन में आखिर क्‍या चल रहा है इस घटना से सामने आ गया है.

 

Web Title :  Pune ACB Trap News | Anti Corruption Bureau Pune Arrest Police Havaldar Rajendra Dixit In Bribe Case Registered On Police Jairam Savalkar And Vinayak Mudholkar Also