Pune : सुप्रिया सुले के सामने लगे ‘अजित पवार मुर्दाबाद’ के नारे

पुणे : ऑनलाइन टीम – महापालिका की कार्रवाई से बेघर हुए आंबिल ओढा के नागरिकों ने आज वंचित बहुजन अघाड़ी की पहल से महापालिका के सामने आंदोलन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने पहुंची एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले को प्रदर्शनकारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा। सुप्रिया सुले के सामने वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने अजीत पवार मुर्दाबाद… महाविकास अघाड़ी सरकार मुर्दाबाद… के नारे लगाए।

दरअसल सुप्रिया सुले ने आज सुबह हडपसर में रामटेकड़ी कचरा परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंबिल ओढ़ा क्षेत्र के नागरिकों से भी मुलाकात की जो महापालिका के सामने धरना दे रहे थे। सुले ने जमीन पर बैठकर यहां की महिलाओं से बातचीत की। इस बीच वंचित बहुजन अघाड़ी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अजीत पवार मुर्दाबाद, महाविकास अघाड़ी मुर्दाबाद जैसी नारेबाजी की। सुप्रिया सुले ने इन कार्यकर्ताओं से संयम बरतने और राजनीति में न आने की अपील की।

सुले ने कहा – मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं। इस मुद्दे को संवेदनशील तरीके से संबोधित करने की जरूरत। है हालांकि इसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मांग की कि महापालिका के अतिक्रमण विभाग द्वारा ध्वस्त किए गए स्थानीय लोगों के घरों को फिर से बनाया जाए।

आंबिल ओढा नाले के आसपास बड़ी संख्या में अतिक्रमण कर लिया गया है और नाले को जोड़कर निर्माण किया गया है। इसलिए बरसात के दिनों में आसपास के इलाके में पानी भर जाता है। साथ ही पिछले सप्ताह नगर निगम ने भारी नुकसान का हवाला देते हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू की थी। कार्रवाई के दौरान कुछ घरों को भी तोड़ दिया गया। हालांकि नगर कोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगा दी थी, लेकिन कई परिवार सड़कों पर उतर आए हैं। इन परिवारों ने आज नगर निगम के सामने धरना दिया। सुप्रिया सुले ने महिला प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और उनके विचार सुने।