Pune Corporation | मनपा कर्मचारियों की दिवाली होगी मीठी 

पुणे (Pune News) : मनपा (Pune Corporation) के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षा बोर्ड के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों की इस बार की दिवाली मीठी होगी।  वर्ष 2020-21  से 2024-25  इन पांच वित्तीय वर्ष के लिए बोनस (Diwali Bonus) और ज्यादा रकम देने को लेकर पुणे मनपा कामगार यूनियन (Pune Municipal Workers Union) से करार किया गया है।  बोनस  दिवाली (Diwali) से दो सप्ताह पहले  देने का निर्णय (Pune Corporation) लिया गया है।

 

महापौर मुरलीधर मोहोल (Mayor Murlidhar Mohol) ने बुधवार को यह जानकारी दी।  इसे लेकर सभी पार्टी नेताओं की बैठक में एकमत से निर्णय लिया गया।  बैठक में विरोधी पक्ष नेता दीपाली धुमाल, स्थाई समिति सभापति हेमंत रासने, सभागृह नेता गणेश बिड़कर, उपमहापौर सुनीता वाडेकर, शिवसेना गुटनेता पृथ्वीराज सुतार, कांग्रेस गुटनेता आबा बागुल, मनसे गुटनेता साईंनाथ बाबर, एमआईएम की  गुटनेता अश्विनी लांडगे, रिपाइं के गुटनेता फरजाना शेख उपस्थित थे।
महापौर मुरलीधर मोहोल ने कहा की है कि अगले पांच वर्ष में दी जाने वाली बोनस की   रकम निश्चित  की गई है।  यह क्रमशः 17 हज़ार, 19 हज़ार, 21 हज़ार, 23 हज़ार और 25 हज़ार होगी।
खास बात यह है कि कोरोना काल में बालवाड़ी शिक्षिकाओं दवारा दिए गए योगदान का संज्ञान लेते हुए इन सेविकाओं, सर्व शिक्षा अभियान (Education Campaign) में काम करने वाले कुल 66 कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर मनपा कर्मचारियों ( Municipal Employees) की तरह पूर्ण  बोनस दिया जाएगा।
खास बात यह है कि प्राथमिक शिक्षण विभाग (Primary Education Department,) के कुल 96 चपरासियों को इस वर्ष कोरोना काल में  भरे गए  174 दिनों के हिसाब से बोनस का फायदा मिलेगा।  कोरोना काल में मनपा कर्मचारियों दवारा किये गए उत्तम काम को देखते हुए बोनस के अलावा इनाम के तौर पर तीन हज़ार रुपए भी दिए जाएंगे।

 

 

Pune Corporation | राज्य सरकार मनपा में शामिल हुए 34 गांवों के जीएसटी व स्टाम्प ड्यूटी के 1100 करोड़ रुपये दे; मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से स्थायी समिति के अध्यक्ष हेमंत रासने की मांग