भीमा कोरेगांव: फेरेरा, गोंजाल्विस और सुधा भारद्वाज को नहीं मिली बेल

पुणे | समाचार ऑनलाइन – भीमा कोरेगांव हिंसा के आरोपी अरुण फेरेरा, वर्नोन गोंजाल्विस और सुधा भारद्वाज की जमानत याचिका पुणे सत्र न्यायालय ने खारिज कर दी है। तीनों आरोपियों की नज़रबंदी की मियाद आज खत्म होनी थी, लेकिन ताज़ा फैसले के बाद तीनों की हिरासत बढ़ा दी गई है।

अब बस पास के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, नौ लाख बस यात्रियों को लाभ

गौरतलब है कि पुलिस ने वरवर राव, अरुण फेरेरा, वर्नोन गोंजाल्विस, सुधा भारद्वाज और गौतम नवलखा को कोरेगांव भीमा हिंसा के सिलसिले में 28 अगस्त को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से ये कार्यकर्ता नजरबंद थे। हालांकि गौतम नवलखा को दिल्ली हाई कोर्ट ने रिहा कर दिया था। आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में पुणे के पास भीमा-कोरेगांव में जातीय हिंसा में एक की मौत हुई गई थी, जिसके बाद पूरे राज्य के अलग-अलग जिलों में हिंसा फैल गई थी।