Pune Crime | रायगढ़ की 7 एकड़ जमीन व पिंपले गुरव के जमीन को जबरन कब्जाने के लिए सिर पर पिस्तौल लगाकर हवा में की फायरिंग ; उधोगपति परिवार पर FIR 

 

पुणे, 23 जुलाई : (Pune Crime) प्रसिद्ध उधोगपति नानासाहेब गायकवाड़ और उनके परिवार के खिलाफ और एक केस दर्ज (FIR) किया गया है। (Pune Crime) एक परिवार की रायगढ़ की 7 हेक्टर जमीन व पिंपले गुरव (Pimple Guruv) की जमीन जबरन अपने नाम पर कराने का आरोप पर यह केस दर्ज किया गया है।  पीड़ित परिवार को घर पर बुलाकर उनके सिर पर पिस्तौल तान कर हवा में फायरिंग (firing) करने का आरोप लगा है।

चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में और एक केस दर्ज किया गया है।  पिंपले सौदागर के एक युवक की जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने के लिए उसके सिर पर रिवॉल्वर लगाकर जबरन स्टैम्प पेपर, तैयार डॉक्युमेंट्स और कोरे पेपर पर सिग्नेचर लेने का आरोप लगा है।
इस मामले में चतुश्रृंगी पुलिस  नानासाहेब गायकवाड़, नंदा नानासाहेब गायकवाड़, गणेश नानासाहेब गायकवाड़, सोनाली दीपक गवारे, दीपक गवारे, राजू उर्फ़ अंकुश दादा, सचिन गोविंद वालके, संदीप गोविंद वालके के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  इस मामले में 62 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पिंपले सौदागर परिसर में रहती है।  उनकी रायगढ़ जिले में 7 हेक्टर जमीन है।  शिकायतकर्ता के बेटे ने ब्याज पर पैसे लिए थे।  इसी ब्याज के पैसे को लेकर शिकायतकर्ता और उनके बेटे को आरोपी ने घर पर बुलाया था। इसके बाद रायगढ़ की उनकी 7 हेक्टर जमीन व पिंपले सौदागर की जमीन खुद के नाम पर करने के लिए धमकाया।
इसी दौरान नानासाहेब गायकवाड़ ने पिस्तौल से हवा में फायरिंग की।  साथ ही शिकायतकर्ता के बेटे के सिर पर पिस्तौल सटा कर जान से मारने का प्रयास किया।  इसके बाद जबरन स्टैम्प पेपर, लिखित डॉक्युमेंट्स और कोरे कागज पर सिग्नेचर ले लिया।  इसके बाद सोनाली गवारे ने डेक्कन के अपने घर पर बुलाकर काफी देर तक घर पर रोककर मारपीट की।  मामले की जांच चतुश्रृंगी पुलिस कर रही है।