Pune Crime | फ्लैट किराए पर देने का विज्ञापन वेबसाइट पर देना पड़ा महंगा, लोहगांव के युवक से 1 लाख 38 हजार की ठगी

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | फ्लैट किराए पर देते हुए ब्रोकरेज बचाने के लिए उसने ऑनलाइन वेबसाइट कर विज्ञापन दिया। इसका गलत फायदा उठाते हुए साईबर ठग ने एडवांस पैसे भेजने की बात कहकर युवक को 1 लाख 38 हजार का चूना लगाया हैं । (Pune Crime)

 

इस मामले में लोहगांव के एक 29 वर्षीय युवक ने विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इसके आधार पर पुलिस ने कादीर पत्ता गुलजारपूर (नि. उत्तर प्रदेश ), मल्लिका उज्जल बर्मन (नि. दुर्गापूर, पश्चिम बंगाल) और दोन बँक अकाउंट धारक के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह घटना 5 जनवरी 2022 को हुई। (Pune Crime)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी शिकायतकर्ता को अपनी फ्लैट किराए पर देना था।
इसलिए उन्होंने हाउसिंग कम नो ब्रोकर कॉम पर ऑनलाइन विज्ञापन दिया था।
यह विज्ञापन देखकर आरोपी ने शिकायतकर्ता को कॉल किया।
उसने बताया कि वह इंडियन आर्मी में काम करता है।
फ्लैट किराए पर लेने की बात कहकर तय रकम एडवांस में देने की बात कही।
गूगल पे पर पैसे भेजने का रिक्वेस्ट भेजा । इसके बाद ठगी की गई।
साईबर पुलिस ने प्राथमिक जांच किया तो पता चला कि आरोपी उत्तर प्रदेश व पश्निम बंगाल का रहने वाला है।

 

Web Title :- Pune Crime | Advertising a flat for rent on a website is expensive; 1 lakh 38 thousand fraud of a young man in Lohgaon

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Shyam Global Technoventures | श्याम ग्लोबल टेक्नोवेंचर्स द्वारा पुणे में नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का उद्घाटन 

 

Pune Crime | पुणे में विकृति की इंतहा! आवारा कुत्ते के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने वाला विकृत रंगेहाथ पकड़ा गया

 

Police Constable Committed Suicide | पुलिस हवलदार ने घर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या की

 

Pune Pashan Lake | पुणे मनपा ने पाषाण तालाब के बाहर लगाए गए, ‘कपल इज नॉट अलॉउड’ वाला विवादित बोर्ड हटाया ; अब अविवाहितों की भी होगी एंट्री