Pune Crime | तुम मुझे भाई नहीं मानते हो, युवक को कोयता से धमकाकर ब्लेड से हमला, हडपसर परिसर की घटना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime |  तुम मुझे भाई नहीं मानते हो, तुम्हें मस्ती आई है क्या, यह कहते हुए एक युवक को कोयते से धमकाकर ब्लेड से गले पर हमला करने की घटना सामने आई है. यह घटना मंगलवार 13 दिसंबर की शाम साढ़े सात बजे हिंगणेमला हडपसर में हुई. इस मामले में एक शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (Pune Crime)

 

इस मामले में सागर राजेंद्र गुप्ता (26, पुरानी म्हाडा कॉलोनी, हिंगणेमला, हडपसर) ने हडपसर पुलिस स्टेशन में बुधवार को शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने सोन्या उर्फ विनोद बंडु कांबले (23, म्हाडा कॉलोनी, हडपसर) पर धारा 307, 504, 506, आर्म्स एक्ट, महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है. (Pune Crime)

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और शिकायतकर्ता एक दूसरे को पहचानते है.
मंगलवार की रात शिकायतकर्ता लहू गर्जना ग्रुप चौक में मोबाइल पर बात कर रहा था.
इसी दौरान आरोपी और उसके दोस्त अजय पाडुले व अक्षय पाडुले वहां आए.
कांबले अपना कोयता निकालकर शिकायतकर्ता की तरफ बढ़ा और कहा तुम मुझे भाई नहीं मानते हो,
तुम्हें मस्ती आई है क्या. यह कहकर हाथ के ब्लेड से उसके गले पर हमला कर जान से मारने का प्रयास किया.
जख्मी सागर गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Web Title :- Pune Crime | Attempt To Kill Murder In Hadapsar Area Of Hingnemala

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | पुणे की चौकाने वाली घटना ! नग्न फोटो वायरल करने की धमकी देकर तांत्रिक ने महिला से बलात्कार किया

Sangli Crime | सांगली में डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मची खलबली

Singer Sharda Sinha | ”डॉ. सागर एक अद्भुत गीतकर है, जिसे फिम्लो के निर्माताओं को तलाश करना चाहिए।” गायिका शारदा सिन्हा का कहना है