Pune Crime | पुणे के हड़पसर में व्यवसाय में निवेश किये 30 लाख रुपए वापस मांगने पर दोस्त के गले पर वार कर हत्या करने का प्रयास 

 

पुणे, 9 अगस्त : (Pune Crime) कस्टम का माल लाकर उसे बेचकर व्यवसाय करने के लिए निवेश (Investment) किये गए 30 लाख रुपए का कोई मुआवजा (compensation) नहीं देने पर युवक ने अपने पैसे वापस मांगे। इसे लेकर दोस्त ने युवक पर चाकू से उसके गले पर वार कर उसकी हत्या (murder) करने का प्रयास किया।  यह घटना हड़पसर के रवीदर्शन में घटी।  इस मामले  (Pune Crime) में हड़पसर पुलिस (Hadapsar Police) ने हत्या का प्रयास का केस दर्ज किया है और  आरोपी सचिन दिलीप होले (उम्र 34 वर्ष, नि ससाणेनगर, हड़पसर ) को गिरफ्तार (arrest) कर लिया है।

इस मामले में शादाब अमानुल्ला शेख (उम्र 36 वर्ष, नि – सय्यदनगर, महम्मदवाड़ी रोड, हड़पसर ) ने हड़पसर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराई  है।  इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता और आरोपी दोस्त है।  होले ने  शेख और उसके दोस्तों से  जेएनपीटी से कस्टम का माल लाकर बेचना और जो कमाई होगी उसमे बराबर हिस्सा देना तय किया था। उसने शेख और उसके दोस्तों से 29 लाख 90 हज़ार रुपए लिए थे।  लेकिन इसके बदले उसे कुछ नहीं मिला। इस पर शेख ने अपने दवारा निवेश किये गए पैसे वापस मांगे।  इस पर होले ने शेख को मैसेज कर सय्यदनगर रेलवे गेट के पास शनिवार की सुबह बुलाया था।  यहां आने पर आरोपी ने उसके गले पर चाकू से वार किया और उसे जान से मारने के प्रयास किया।  इस घटना में शेख जख्मी हो गया।  उसका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. सहायक पुलिस इंस्पेक्टर पडसलकर मामले की जांच कर रहे है।

 

Pimpri Crime | 3 कार्रवाई में आठ लाख रुपए का गुटखा बरामद

पिंपरी चिंचवड़ पुलिस (Pimpri Chinchwad Crime Branch Police) की क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग और नशीले पदार्थ विरोधी दस्ते द्वारा की गई तीन अलग- अलग कार्रवाई में आठ लाख रुपए से ज्यादा मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया गया है। सामाजिक सुरक्षा विभाग (Pimpri Chinchwad Crime Branch Police) की वासुली और मोशी में की गई दो कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार कर 7 लाख 14 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। यहां नशीले पदार्थ विरोधी दस्ते ने चिखली में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लाख रुपए से ज्यादा मूल्य का गुटखा और फ्लेवर्ड हुक्का का माल बरामद किया है।