Pune Crime Branch Police | पुणे क्राइम ब्रांच दवारा दूसरे राज्य के तीन नागरिक गिरफ्तार, 3 लाख का नशीला पदार्थ जब्त 

पुणे (Pune News), 18 अगस्त : Pune Crime Branch Police | गांजा, चरस, हशिश तेल जैसे अलग-अलग तरह के नशीले पदार्थों की बिक्री (drug sales) करने वाले तीन दूसरे राज्य के नागरिक को पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच (Pune Crime Branch Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है।  क्राइम ब्रांच के एंटी ड्रग स्क्वॉड 1  (Anti Drug Squad of Crime Branch 1) ने यह कार्रवाई की है।  आरोपियों से 3 लाख 23 हज़ार रुपए का माल जब्त किया गया है।

 

इस मामले में नासिर नूरअहमद शेख (Nasir Noorahmad Sheikh) (उम्र 30, नि – अमित अस्ट्रोनिया क्लासिक सोसायटी, वडाची वाड़ी, ऊंड्ररी, मूल मडगाव गोवा  ), पुनीत सतबीर कादयान (उम्र 35, नि व्यंकटेशभूमि ब्लिस सोसायटी, ऊंड्ररी, मूल नि – बेरी हरियाणा ) और शरत विजयन नायर (उम्र 34, नि – व्यंकटेशभूमि ब्लिस सोसायटी, मूल नि – कृष्णानगर, चेन्नई ) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।

एंटी ड्रग स्क्वॉड (anti drug squad) के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सोमवार को अपनी सीमा में गश्त लगा रहे थे।  स्क्वॉड के पुलिसकर्मी योगेश मोहिते को जानकारी मिली कि तीन दूसरे राज्य के नागरिक अपने घर से  गांजा (Hemp) व अन्य नशीले  पदार्थों की बिक्री कर रहे है।  मिली जानकारी के अनुसार टीम ने यहां छापा मारा।

इस कार्रवाई में आरोपी नासिर के घर से 1 किलो 600 ग्राम गांजा, 3 ग्राम 100 मिली हशिश तेल, मोबाइल, इलेक्ट्रिक वजन काटा जब्त किया गया।  जबकि पुनीत क़ायदान और शरत नायर के घर से 3 किलो 500 ग्राम गांजा व 15 ग्राम 170 मिली चरस, मोबाइल, इलेक्ट्रिक वजन कांटा, कैश सहित 1 लाख 67 हज़ार रुपए का माल सहित 3 लाख 23 हज़ार रुपए का माल जब्त किया गया है।

आरोपियों के खिलाफ कोंढवा पुलिस स्टेशन (Kondhwa Police Station) में एनडीपीसी एक्ट (NDPC Act) के तहत केस दर्ज किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता, जॉइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. रवींद्र शिसवे, अपर पुलिस कमिश्नर (क्राइम ) अशोक मोराले , डीसीपी (क्राइम ) श्रीनिवास घाडगे, एसीपी (क्राइम ) सुरेंद्र कुमार देशमुख के मार्गदर्शन में एंटी दुर्ग स्क्वॉड 1 के पुलिस इंस्पेक्टर विनायक गायकवाड़, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मण ढेंगले, पुलिस अंमलदार सुजीत वाडेकर, संदीप जाधव, राहुल जोशी, विशाल दलवी, पांडुरंग पवार, प्रवीण उत्तेकर, विशाल शिंदे, सन्देश काकड़े, रेहना शेख, नितिन जाधव, योगेश मोहिते की टीम ने की।

 

 

 

Maharashtra Lockdown | महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन की संभावना है क्या? राष्ट्रवादी के मंत्री ने दिया सीधा जवाब

Pune News | पूर्ण वैक्सीन वालों को अब पुणे में बिना  RT PCR के एंट्री; जाने पुणे में प्रवेश के नए नियम