Pune Crime Branch Police | पुणे के येरवड़ा में तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार 

पुणे, 9 अगस्त : Pune Crime Branch Police| पुणे के येरवड़ा में तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार राधी को पुणे पुलिस (Pune Police) की क्राइम ब्रांच (Pune Crime Branch Police) पुणे के येरवड़ा में तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार ) की यूनिट एक ने गिरफ्तार किया है।  आरोपी ने तलवार से केक काटकर उसका फोटो फेसबुक पर डाला था।  पुणे पुलिस (Pune Police) के क्राइम ब्रांच (पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच) ने  इसकी जानकारी मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार  (Arrest) कर तलवार जब्त कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम अजिंक्य भगवान राजगुरु (Ajinkya Lord Rajguru) (उम्र 27, नि – घर नंबर 22, आजाद आली, येरवड़ा )  है।  आरोपी के सार्वजनिक जगह पर तलवार से केक काटकर इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किये जाने की जानकारी क्राइम ब्रांच यूनिट एक के पुलिस अंमलदार इमरान शेख (Amaldar Imran Sheikh) व तुषार  मालवदकर (Tushar Malvadkar)  को मिली।  यह भी जानकारी मिली कि आरोपी तलवार लेकर येरवड़ा गांवठान में घूम रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जाल बिछाया।  आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 हज़ार रुपए कीमत का दुधारी पात व नुकीली तलवार जब्त की है।  आरोपी अजिंक्य राजगुरु  के खिलाफ येरवड़ा पुलिस स्टेशन (Yerwada Police Station), कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी रूप से भीड़ जमा कर दंगा कराने, मारपीट, जख्मी करने का केस दर्ज है।

यह कार्रवाई अपर पुलिस कमिश्नर अशोक मोराले, डीसीपी (क्राइम )श्रीनिवास घाडगे, सहायक पुलिस कमिश्नर सुरेंद्रनाथ देशमुख के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट एक के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर शैलेश संखे, पुलिस सब इंस्पेक्टर संजय गायकवाड़, सुनील कुलकर्णी, पुलिस अंमलदार सतीश भालेकर, अजय थोराट, अमोल पवार, इमरान शेख, महेश बामगुडे, अय्याज दडड़ीकर, तुषार मालवदकर की टीम ने की।

 

Maharashtra | केरल के बैंक से 3 करोड़ के सोने पर हाथ साफ किया ; सातारा से 4 लोग गिरफ्तार

Maharashtra | शॉकिंग!  शिक्षक ने छात्रा को लाया करीब, कॉलेज जाने के बाद भी शुरू था नाटक ; ग्रामीणों को लगी भनक और…..