Pune Crime | बिल्डर सूर्यकांत काकडे, कृष्णा गुरूजी सहित 9 लोगों पर कोथरूड पुलिस थाने में 2 मामला दर्ज

पुणे : बेटा हो इसलिए बहू से छिपा कर उसके बेड के नीचे तंत्र-मंत्र (Pune Crime) कर उसके नाम से लाया नीबू रखकर उसे वश में करने की कोशिश की, मंत्र दिए पावडर का अस्वच्छ व काला पानी पीने के लिए मजबूर करना, साथ ही पहली शादी से अनजान रखकर बेटे की दूसरी शादी कराने के मामले (Pune Crime) में निर्माण व्यवसायी सूर्यकांत काकडे (Real Estate Developer) सहित 9 लोगों के खिलाफ कोथरूड पुलिस थाने (Kothrud Police Station) में एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है।

 

सूर्यकांत दत्तात्रय काकडे (Suryakant Dattatray Kakade), कविता सूर्यकांत काकडे (Kavita Suryakant Kakade), जय सूर्यकांत काकडे (Jay Suryakant Kakade), विजय सूर्यकांत काकडे (Vijay Suryakant Kakade), अजय सूर्यकांत काकडे (Ajay Suryakant Kakade) (सभी नि. सर्वत्र सोसाइटी, कृष्णा हॉस्पिटल के पास, कोथरुड), अश्विनी पुजारी (Ashwini Pujari), सुशांत पवार (Sushant Pawar) और कृष्णा गुरुजी (Krishna Guruji) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 

इस मामले में कोंढवा (kondhwa) में रहनेवाली 24 वर्षीय महिला ने कोथरुड पुलिस थाने में शिकायत दी है। यह घटना 14 मई 2021 से 24 दिसंबर 2021 के दौरान सर्वत्र सोसाइटी (Sarvatra Society) में हुई है।

 

इस बारे में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार सूर्यकांत काकडे प्र्सिद्ध निर्माण व्यवसायी है। उनके बेटे जय काकडे की इससे पहले शादी हुई थी उसके बाद भी  शिकायतकर्ता और उसके परिजन से छिपा कर रखा था। आरोपी ने पीड़िता का शारीरिक व मानसिक शोषण (Pune Crime) किया है। सूर्यकांत काकडे ने पीड़िता के कमर में हाथ डाल कर ऐसी हरकत की कि उसके मन में लज्जा उतपन्न हो। उसके साथ अश्लील हरकत व गाली गलौज भी की। उसके साथ मारपीट भी की। शादी होने के बाद बेटा हो इसके लिए पीड़िता (Victim) व उसकी बहन को कृष्णा गुरुजी ने मंत्र दिए पावडर का गंदा व अस्वच्छ पानी पीने के लिए मजबूर किया। पीड़िता के बेड के नीचे तंत्र मंत्र कर पीड़िता के नाम से लाए नींबू रखकर उसे वश में करने की कोशिश की।

 

पीड़िता बाहर जा रही थी तभी उसके पर्स में जादूटोना कर कोई पैकेट डाला। पीड़िता की बहन की अनुमति के बिना अश्लील वीडियो निकाला। उसके बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल करने की धमकी पीड़िता के पिता को दी। उनसे कहा कि किसी से कोई शिकायत नहीं करनी है, हमारा संबंध छोटा राजन से है. ऊपर तक राजनीतिक पहुंच है। हमारे पीछे न पड़े, हमारे पीछे पड़े तो कही दफना देंगे और किसी को इसकी खबर भी नहीं लगेगी, इस तरह से जान से मारने की धमकी दी।

 

समय-समय पर पत्र भेजकर पीड़िता व उसकी बहन पर झूठे और गलत आरोप लगाकर उसकी बदनामी की, ऐसा शिकायत में स्पष्ट किया गया है।

 

कोथरूड पुलिस (Kothrud Police) ने एफआईआर नंबर 60/2022 के अनुसार IPC की धारा 498 (A), 494, 406, 420, 324, 342, 509, 323, 504, 506 (2), 500, 34 सहित महाराष्ट्र नरबली व अन्य अमानवीय, अनिष्ट, व अघोरी प्रथा व जादू टोना प्रतिबंधित कानून के एक्ट 3 (2), 3 (3) सहित आईटी एक्ट धारा 66 (ई)  के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

इस बीच कोथरूड पुलिस ने उपयुक्त आरोपी पर एक और मामला दर्ज किया है। कोथरुड पुलिस ने 61/2022 के अनुसार आईपीसी की धारा 498 (अ), 494, 406, 420, 324, 342, 509, 323, 504, 506 (2), 500, 34 सहित महाराष्ट्र नरबली व अन्य अमानवीय , अनिष्ठ व अघोरी प्रथा व जादू टोना प्रतिबंधित व समूल खत्म करने का एक्ट 3 (2), 3 (3) सहिर आईटी एक्ट 66 (ई) के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें 24 वर्षीय विवाहिता ने शिकायत दी है।

 

पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार विजय सूर्यकांत काकडे की पहले शादी हुई है। इस बात को पीड़िता व उसके परिवार से छिपा रखा था। सभी आरोपियों ने उसका मानसिक व शारीरिक शोषण किया है। यह जानकारी कोथरुड पुलिस थाने में दर्ज दो अलग-अलग एफआईआर में उल्लेख किया गया है।

 

 

Pune Crime | छेड़छाड़ का मामला दर्ज होने के बाद डॉक्टर ने किया अपहरण कर लूटने का दावा; कोंढवा पुलिस ने चारों के खिलाफ किया जबरन चोरी का मामला दर्ज

Pune Crime | सिंहगड रोड के गैंग के 14 शातिर अपराधियों पर ‘मकोका’ की कार्रवाई! आयुक्त अमिताभ गुप्ता द्वारा अब तक 69 गैंग पर MCOCA की कार्रवाई