Pune Crime | पुणे में आर्मी पब्लिक स्कूल के लिए 20 बैट खरीदने की बात कहकर व्यवसायी से ठगी 

 

पुणे, 21 जुलाई : (Pune Crime) आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School) के लिए 20 बैट खरीदने की झूठी कहानी सुनाकर व्यवसायी को 50 हज़ार रुपए का चूना लगाने की घटना सामने आई है।

इस  मामले में 22 वर्षीय युवक ने अलंकार पुलिस स्टेशन (Alankar Police station) में शिकायत दर्ज कराई है।  इसके अनुसार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की खेल का सामान बेचने की दूकान है। शिकायतकर्ता को एक अंजान नंबर से फ़ोन आया था।  फ़ोन करने वाले ने कहा कि आर्मी पब्लिक स्कूल से बोल रहा हूं।  अपने स्कूल के लिए 20 बैट खरीदनी है।  इसके पैसे यूपीआई (UPI) के जरिये भेजा जाएगा।  इस दौरान बातचीत कर आरोपी ने  शिकायतकर्ता का विश्वास हासिल कर लिया।
इसके बाद शिकायतकर्ता को गूगल पे (google pay) पर एक लिंक भेजा गया और उसे वेरिफाई (verify) करने के लिए कहा।  शिकायतकर्ता ने लिंक को वेरिफाई किया।  इसी दौरान शिकायतकर्ता को अपने मोबाइल पर 50 हज़ार रुपए निकाले  जाने का मैसेज आया।  उसने संबंधित मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।  इसके बाद शिकायतकर्ता पुलिस स्टेशन पहुंचा।  मामले की जांच अलंकार पुलिस (Alankar Police) कर रही है।

 

Pune Crime | पुणे में जाति पंचायत की शिकायत करने वाली महिला की लात-घूसों से पिटाई, भारती विद्यापीठ परिसर की घटना

जाति पंचायत दवारा बहिष्कृत किये जाने के बाद इस मामले में पुलिस से शिकायत करना महिला को महंगा पड़ा है।  महिला की लात-घूसों से पिटाई (Pune Crime) कर परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है।  पुणे के भारती विद्यापीठ (Bharati Vidyapeeth) परिसर में यह घटना घटी है।