Pune Crime | रेलवे पुलिस की लिखित परीक्षा में ‘हाईटेक’ स्टाइल से नकल, औरंगाबाद का उम्मीदवार गिरफ्तार

पुणे (Pune News) : Pune Crime | रेलवे पुलिस के लिखित परीक्षा (Railway Police Written Exam) में इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट (Electronics Gadget) का इस्तेमाल करने की अनुमति न होने के बाद भी गैजेट से कॉपी करनेवाले उम्मीदवार को पुणे पुलिस (Pune Police) की स्वारगेट पुलिस टीम (Swargate Police Team) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। इस गैजेट के द्वारा दोस्त से बातकर प्रश्न पत्र के प्रश्नों के उत्तर लिख रहा था। मुन्नाभाई फिल्म में आपने इस तरह से कॉपी करते हुए देखा होगा, लेकिन रियल लाइफ के मुन्ना भाई को जेल की हवा (Pune Crime) खानी पड़ेगी।

 

जीवन फंडुसिंह गुणसिंगे (Jeevan Fundusingh Gunsinge) (नि. वैजापुर, औरंगाबाद) गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रेलवे पुलिस भर्ती (Railway Police Recruitment) के लिए रविवार को लिखित परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में गुलटेकडी स्थित कटारिया हायस्कूल (Kataria High School) में केंद्र था, जिसमें गुणसिंग का भी सेंटर था। दोपहर को परीक्षा देने के लिए वो सेंटर पर गया था। उस समय जांच करनेवाले कर्मचारी को उसके पास से कुछ नहीं मिला था।

 

परीक्षा शुरू होने के बाद गुणसिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस द्वारा दोस्त से संपर्क किया। दोस्त को सवाल बताता था और फिर उधर से उसका दोस्त उत्तर देता था। तभी उसे रंगेहाथों पकड़ा गया।

 

पुलिस (Police) ने गैजेट को जब्त कर लिया और उसे गिरफ्तार किया। यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसमें सिम कार्ड डालकर कॉल करने की सुविधा है। इसी से वो नकल कर रहा था। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक हनुमंत भोसले (Police Sub Inspector Hanumant Bhosale) कर रहे हैं।

 

 

Pune Crime | ‘गेम किए बिना चप्पल न पहने की कसम!’ पुणे के डुक्कर खिंड में बिल्डर पर फायरिंग  करनेवाले को करमाला से किया गया गिरफ्तार