Pune Crime | पुणे के शातिर अपराधी को एक वर्ष के लिए मुंबई सेंट्रल जेल भेजा गया, MPDA कानून के तहत CP अमिताभ गुप्ता की 78 लोगों पर कारवाई

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | पुणे शहर के कोथरुड पुलिस स्टेशन की सीमा में दहशत पैदा करने वाले शातिर अपराधी ऋषिकेश ठाकुर को एमपीडीए कानून के तहत एक वर्ष के लिए जेल भेज दिया गया है. पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने पिछले एक वर्ष में 78 लोगों पर एमपीडीए एक्ट के तहत कार्रवाई की है. अपराधियों का बंदोबस्त करने के लिए अपराधियों पर मकोका, तडीपार और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. (Pune Crime)

 

कोथरुड पुलिस स्टेशन की सीमा के शातिर अपराधी ऋषिकेश ठाकुर (23, मातालवाडी फाटा, भुगांव, पुणे) को जेल भेजा गया है. ऋषिकेश ठाकुर को एमपीडीए एक्ट के तहत एक वर्ष के लिए मुंबई सेंट्रल जेल भेजा गया है.

 

ऋषिकेश ठाकुर पुलिस रिकॉर्ड में शातिर अपराधी है. उस पर और उसके साथियों पर कोथरुड व सुतारदरा भाग में तलवार, कोयता, रॉड जैसे हथियारों के साथ घूमकर हत्या के प्रयास, डाका डालने का प्रयास, गंभीर रुप से जख्मी करने, दंगा, गैरकानूनी रुप से हथियार रखने जैसे मामले दर्ज है. उसके खिलाफ पिछले पांच वर्ष में 4 गंभीर मामले दर्ज किए गए है. आरोपियों के उत्पात से इस भाग में सार्वजनिक सुव्यवस्था में बाधा पहुंच रही थी. (Pune Crime)

प्राप्त हुए प्रस्ताव और कागजातों की पड़ताल कर पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने
ऋषिकेश ठाकुर को एमपीडीए एक्ट के तहत एक वर्ष के लिए जेल भेजने की कार्रवाई की है.
कोथरुड पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र जगताप,
पीसीबी क्राइम ब्रांच की सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर वैशाली चांदगुडे ने यह कार्रवाई की.

 

Web Title :- Pune Crime | CP Amitabh Gupta takes action against 78 criminals under MPDA Act till date

 

इसे भी पढ़ें

 

Giorgia Andriani | जॉर्जिया एंड्रियानी ने बॉडीकॉन ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन के साथ बढ़ते तापमान को सेट किया

Urvashi Rautela | बार्बी डॉल बनीं उर्वशी रौतेला, 60 लाख के रेड ऑउटफिट में दिखा हॉट अवतार

Anubhav Sinha | निर्देशक अनुभव सिन्हा ने डॉ. सागर को लेके कही ये बड़ी बात