Pune Crime | पुणे के देहू रोड में बिक्री के लिए गोमांस की ढुलाई कर रहे दो लोग गिरफ्तार 

 पिंपरी : गाय जैसे दिखने वाले जानवर को काटकर मांस बिक्री के लिए गैर क़ानूनी (Pune Crime) रूप से ढुलाई की गई।  इस मामले में देहुरोड पुलिस (Dehurod Police) ने दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। देहुरोड पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई (Pune Crime) में ढाई लाख का माल जब्त  किया गया है।  देहुरोड में रविवार की सुबह यह कार्रवाई की गई।

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम सद्दाम इब्राहिम कुरैशी (Saddam Ibrahim Qureshi) (उम्र 28, नि – इंद्रायणीनगर, लोनावला ) और नईम कुरैशी (Naeem Qureshi) (नि – आंबेडकरनगर, देहुरोड ) है।  पुलिसकर्मी नवनाथ मापारी (Navnath Mapari) ने इस मामले में देहुरोड पुलिस स्टेशन (Dehurod Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।

 

 

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सद्दाम वाहन से जानवर का कटा हुआ मांस लेकर लोनावला से देहुरोड के बीच ट्रेवल कर रहा था।  इसे लेकर जानकारी मिलने पर देहुरोड पुलिस (Dehurod Police) ने सेंट्रल चौक में वाहन पर कार्रवाई की।

 

इस कार्रवाई में दो लाख के वाहन और 45 हज़ार का मांस जब्त कर लिया गया।  आरोपी नईम ने मांस बिक्री के लिए मंगाया था।  पुलिस ने सद्दाम और नईम को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

 

 

ST Workers Strike | एसटी हड़ताल : अजीत पवार भाजपा पर भड़के; लगाया यह गंभीर आरोप

Central Railway | मध्य रेल द्वारा माथेरान रेल उत्सव का आयोजन किया गया