Pune Crime | पुणे के कैंप परिसर में ब्याज पर पैसे देकर वसूला ढाई लाख का एक्सटॉर्शन ; निजी साहूकारी करने वाले ज्ञानेश्वर पवार और ओंकार तिवारी गिरफ्तार 

पुणे (Pune News), 26 अगस्त : Pune Crime | ब्याज पर ली गई रकम 10% ब्याज  के साथ रिटर्न करने के बाद भी फ्लैट अपने नाम पर करने की धमकी देकर और ढाई लाख रुपए वसूला (Pune Crime) गया।  इस मामले में पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच (Pune City Police Crime Branch) की टीम ने निजी सहकारी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।  दोनों आरोपियों को कोर्ट ने 27 अगस्त तक पुलिस कस्टडी (Police Custody) में भेज दिया है।

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम ज्ञानेश्वर किशन पवार (Dnyaneshwar Kishan Pawar) (उम्र 42, नि – वैदुवाड़ी, हडपसर ) और ओंकार संदीप तिवारी (Omkar Sandeep Tiwari) (उम्र 23, नि शिवनेरी नगर, लेन नंबर 24, कोंढवा खुर्द  है।  दोनों के खिलाफ ओमप्रकाश बुधाई गुप्ता (Omprakash Budhai Gupta) (उम्र 34, नि – धायरी) ने बंडगार्डन पुलिस स्टेशन (Bundgarden Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।  यह घटना कैंप परिसर में फरवरी 2019 से अगस्त 2021 के बीच घटी है।

आरोपियों ने साढ़े तीन लाख रुपए का  एक्सटॉर्शन (Extortion) मांगा था और समझौते के बाद ढाई लाख रुपए लेने की जानकारी जांच में सामने आई है. आरोपियों ने बार-बार कॉल कर धमकी दी थी जिसे शिकायतकर्ता ने रिकॉर्ड कर ली है। इसलिए आरोपियों के आवाज के नमूने लेने , अतिरिक्त रकम और डॉक्युमेंट्स जब्त करने, आरोपियों ने पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है क्या ? इसकी जांच के लिए 7 दिन की पुलिस कस्टडी (Police Custody) देने की मांग सहायक सरकारी वकील विजय सिंह जाधव (Assistant Public Prosecutor Vijay Singh Jadhav) ने कोर्ट (Court) से की थी।

चार लाख 45 हज़ार रुपए वापस किया

शिकायतकर्ता  ओमप्रकाश ने पवार और 1 लाख 95 हज़ार रुपए का कर्ज ब्याज पर लिया था।  उन्होंने ब्याज (Interest) सहित 4 लाख 45 हज़ार रुपए वापस किये।  इसके बाद भी आरोपी पवार ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौज की।  साथ ही फ्लैट अपने नाम पर करने की धमकी दी और ढाई लाख रुपए मांगे।

इसके बाद अप्रैल 2021 में आरोपियों ने शिकायतकर्ता के फ्लैट में जबरन प्रवेश किया और गाली-गलौज करते हुए धमकाया। एंटी एक्सटॉर्शन सेल पुलिस इंस्पेक्टर बालाजी पांढरे (Anti Extortion Cell Police Inspector Balaji Pandhare) और उनकी टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

 

 

Pune Crime | पुणे के दौंड में साथ लिया फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी, महिला से छेड़छाड़

BJP MLA Rahul Kul | पुणे के दौंड के भाजपा विधायक राहुल कुल के शक्कर कारखाने पर जब्ती की कार्रवाई