Pune Crime | पुणे पुलिस ने मुलुंड के फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश ! लोन के नाम पर करोड़ों की ठगी, 40 मोबाइल जब्त

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | दत्तवाडी पुलिस ने ठाणे के मुलुंड वेस्ट के एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. एक फेमस लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर यह कॉल सेंटर गैरकानूनी रुप से चलाया जा रहा था. इस मामले में दत्तवाडी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. (Pune Crime)

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम दानेश रवींद्र ब्रिद (25, नि. सर्वोदयनगर, हरिश्री रेसीडेन्सी, फेज-1, अंबरनाथ वेस्ट, ठाणे) और रोहित संतोष पांडे (24, नि. रूम नं. 11, संगमसदन, किसन नगर नं. 1, वागले इस्टेट, ठाणे) है. दत्तवाडी पुलिस ने कॉल सेंटर में इस्तेमाल किए जाने वाले 40 मोबाइल, 7 टीबी क्षमता का कम्प्यूटर हार्डडिस्क, 1 एनवीआर और अन्य महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए है. कार्रवाई के वक्त कॉल सेंटर में 43 लड़के लड़कियां काम कर रहे थे.

 

कॉल सेंटर से लड़के लड़कियां सेल्स एक्जीक्यूटिव के तौर पर महाराष्ट्र के नागरिकों को कॉल कर नागरिकों में विश्वास पैदा कर 50 लाख की पॉलिसी निकालने पर जीरो प्रतिशत ब्याज दर से 50 लाख का कर्ज मंजूर करके देने का झांसा देते थे. नागरिकों से उनके आधार कार्ड, कैंसल चेक, फोटो और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी व्हाट्सअप पर मंगवाते और कर्ज के 6 महीने का हफ्ता 2 लाख 50 हजार रुपए बताया जाता था. इसमें से 1 लाख 25 हजार रुपए नागरिकों से पहले जमा करवाकर उनसे ठगी की जाती थी. इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुणे के दत्तवाडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज था. अपराध को गंभीरता से लेते हुए सिंहगढ़ रोड विभाग के सहायक आयुक्त सुनील पवार ने दत्तवाडी पुलिस को जांच के निर्देश दिए थे. (Pune Crime)

सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर अभय महाजन ने तत्काल दत्तवाडी पुलिस स्टेशन के साइबर टीम को आरोपियों को ढूंढने के निर्देश दिए.
पुलिस टीम ने मामले की जांच कर कॉल सेंटर पर छापा मारकर दो
लोगों को गिरफ्तार कर वहां के सामान जब्त किए है.
यह कार्रवाई डीसीपी जोन 3 के सुहैल शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पवार,
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर अभय महाजन, पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम) विजय खोमणे के मार्गदर्शन में जांच टीम के सब इंस्पेक्टर अक्षय सरवदे,
पुलिस कांस्टेबल काशिनाथ कोलेकर, जगदीश खेडकर, अनूप पंडित, सूर्या जाधव और प्रसाद पोतदार ने की.

 

Web Title :- Pune Crime | Fake call center in Mulund destroyed by Pune police! Crores of fraud in the name of loan, 40 mobiles

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Urvashi Rautela | उर्वशी रौतेला ने अपने भाई की शादी में पहना 35 लाख का लेहेंगा उसके साथ पहनी 85 लाख की ज्वेलरी! अभिनेत्री लग रही थी बेहद खूबसूरत !!!

Kashika Kapoor | ऊ ला ला !!, काशिका कपूर की बिकनी तस्वीरों ने इंटरनेट पर उनके सल्ट्री अंदाज से लगा दी आग!

Pune News | केंद्र सरकार वक्फ अधिनियम के बारे में झूठे प्रचार का खंडन करे, ऑडिट रिपोर्ट राज्य विधानसभाओं में प्रस्तुत की जानी चाहिए