Pune Crime | युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 11 लोगों पर लश्कर पुलिस स्टेशन में FIR 

पुणे (Pune News), 19 अगस्त : ब्याज के पैसे  मांग कर जान से मारने की धमकी देकर युवक को आत्महत्या (Suicide) करने के लिए उकसाने के मामले में पुणे (Pune Crime) के लश्कर पुलिस स्टेशन (Lashkar Police Station) में 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आत्महत्या (Pune Crime) करने वाले युवक का नाम अजीम अशकअली शिवानी (Azim Ashqali Shivani) (उम्र 38 ) है। अजीम ने 9 अगस्त को आत्महत्या की थी।  

 

इस मामले में अल्ताफ  शेख, रेश्मा शेख, आफरीन, सुगरा मेमन, सलीम खान, बंटी सरदार, साजिद, यूनुस, मुनीरा वीरानी, अकबर वीरानी, सोहेल वीरानी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में अजीम की 42 वर्षीय बहन ने लश्कर पुलिस स्टेशन (Lashkar Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अजीम शिवानी (Azim Shivani) ने आरोपियों से ब्याज पर पैसे लिए थे. आरोपी ब्याज पर दिए पैसे मांग रहे थे। ब्याज मांगने के दौरान गाली-गलौज करके जान से मारने की धमकी भी दी थी. आरोपी यही नहीं रुके। उन्होंने अजीम से कोरे कागज पर सिग्नेचर और अंगूठे का निशान लेकर मानसिक रूप से परेशान किया था।

 

आरोपियों की प्रताड़ना (torture) से तंग आकर अजीम ने सोमवार 9 अगस्त को आत्महत्या कर ली। उसकी बहन द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  मामले की जांच लश्कर पुलिस (Lashkar Police) कर रही है।

 

 

Pune Crime | पुणे के उत्तमनगर में पुराने विवाद को लेकर युवक पर कोयते से सपासप वार, 3 लोगों पर FIR

Pune Crime | मकोका मामले में फरार गायकवाड़ बाप-बेटे पर पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किया गया गिरफ्तार