Pune Crime | अकाउंटेंट को दिया ‘एक्सेस’ और उसने लगाया 63 लाख का चूना; पुणे के मार्केटयार्ड की घटना

पुणे : Pune Crime | मार्केटयार्ड स्थित धान्य बाजार की एक दुकान में अकाउंटेंट के रूप में काम करनेवाले व्यक्ति को सुविधा के लिए मालिक ने बैंक खाते का एक्सेस दिया। उसने इसका गलत फायदा उठाते हुए उसके खाते से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कर 63 लाख 29 हजार 941 रुपये का चूना (Pune Crime) लगाया।

 

इस मामले में सचिन सुरेश गादिया (Sachin Suresh Gadiya) (उम्र 44, नि. बिबवेवाडी) ने मार्केटयार्ड पुलिस थाने (Marketyard Police Station) में शिकायत दी है। उस पर पुलिस (Police) ने उपेशकुमार रामदुलारे परदेशी (Upeshkumar Ramdulare Pardeshi) (उम्र 27, नि. निंबालकर बस्ती, खोपडेनगर, कात्रज) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। यह घटना अप्रैल 2018 से 26 अप्रैल 2021 के बीच हुई।

 

इस बारे में दी गई जानकारी के अनुसार गादिया की मार्केटयार्ड में दुकान है। उनकी पूजा सामग्री की होलसेल की दुकान है। इस दुकान में उपेशकुमार अकाउंटेंट के रूप में काम करता था। शिकायतकर्ता ने भरोसा कर उसे बैंक खाते का एक्सेस दिया। इस दौरान उसने इसका गलत फायदा उठाकर बैंक खाते से पैसे पेटीएम, अमेजॉन, बिलडेस्क, रोजर पे मर्चंट के द्वारा खुद के पेटीएम खाते पर लेकर ठगी की। ऑडिटिंग के दौरान इसका खुलासा हुआ। उसके बाद उसने साइबर पुलिस के पास शिकायत दी। जिसमें 63 लाख 29 हजार 941 रुपये ठगी का मामला सामने आया। पुलिस निरीक्षक ढमढेरे (Police Inspector Dhamdhere) इस मामले की जांच कर रहे हैं।

 

 

 

 

Army Chief Gen Naravane | महाराष्ट्रीयन सेना प्रमुख मनोज नरवणे बनेंगे नए CDS ?

 

Pune Crime | सेल्फी दिखाकर बदनामी करने की धमकी! 15 वर्षीय लड़की का बलात्कार, पुणे के  हडपसर परिसर की घटना