Pune Crime | अपराधी संतोष जगताप की हत्या के बाद लगाया ‘श्रद्धांजलि’ का फ्लेक्स, पुलिस ने किया ‘यह’ काम

पुणे (Pune News) : पुणे (Pune Crime) जिले के हवेली तालुके के उरुली कांचन में अपराधी संतोष जगताप (Santosh Jagtap) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई थी। संतोष जगताप पर पुणे ग्रामीण पुलिस (Pune Rural Police) अधीक्षक कार्यालय के अंतर्गत कई मामले दर्ज हैं। पहले की दुश्मनी में जगताप की हत्या हुई है। इस घटना (Pune Crime) के बाद उसे श्रद्धांजलि देने का फ्लेक्स (Flex) सांगवी में लगने से खलबली मच गई है। मालेगांव पुलिस (Malegaon Police) ने तुरंत इस फ्लेक्स को हटाया।

 

संतोष जगताप की हत्या (Santosh Jagtap Murder) होने के बाद बारामती तालुके के सांगवी (Sangvi.) में उसे भावपूर्ण श्रद्धांजलि देनेवाला फ्लेक्स (Unauthorized Flex) लगाया गया था। इसकी जानकारी मालेगांव पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल घुगे (Assistant Police Inspector Rahul Ghuge) को मिली थी। वे तुरंत वहां पहुंचे। अपराधियों के उतकर्ष को रोकने के लिए इस बैनर को तुरंत हटाने क आदेश दिया गया और उसके बाद इस फ्लेक्स को निकाल दिया। इसलिए फ्लेक्स लगानेवाले युवाकों को पुलिस के इस कार्रवाई से बहुत बड़ा झटका लगा है।

 

संतोष जगताप आपराधिक प्रवृत्ति का था। बालू व्यवसाय के कारण हुए डबल मर्डर में वह मुख्य आरोपी था। ऐसे बैनरबाजी की वजह से युवा अपराध की ओर प्रवृत्त होंगे। इसकी गंभीरता को देखते हुए सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल घुगे (Assistant Police Inspector Rahul Ghuge) ने फ्लेक्स लगने की जानकारी  मिलते ही तत्काल कार्रवाई की। उस समय उन्होंने गांव के सरपंच, उपसरपंच, पुलिस पाटिल को बुलाकर आगे से इस तरह से अवैध फ्लेक्स (Unauthorized Flex) न लगाने का सुझाव दिया। साथ ही अनुमति के बिना फ्लेक्स न लगाएं, ऐसा भी कहा।

 

Pune Crime | पुणे पुलिस ने बालू व्यवसायी संतोष जगताप हत्या प्रकरण में दो को किया गिरफ्तार