Pune Crime | पुणे-सोलापुर रोड के होटल गारवा के मालिक आखाड़े की हत्या मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ मकोका, आयुक्त दवारा अब तक 42 गिरोह गिरोह पर MCOCA 

पुणे (Pune News), 10 अगस्त : Pune Crime | पुणे-सोलापुर रोड (Pune-Solapur Road) पर स्थित होटल गारवा (Hotel Garwa) के कारण बगल के अशोका होटल (Ashoka Hotel) का धंधा नहीं चलता  था। इसलिए अशोका होटल के मालिक ने एक शातिर अपराधी को सुपारी देकर होटल गारवा के मालिक रामदास आखाड़े (Ramdas Akhade) की हत्या (Murder) करवा दी।  इस मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) ने मकोका (MCOC) के तहत कार्रवाई की है।

 

लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन (Loni Kalbhor Police Station) की सीमा में 18 जुलाई की रात पौने नौ बजे गारवा होटल के मालिक रामदास रघुनाथ आखाड़े (Ramdas Raghunath Akhade) पर दो अज्ञात लोगों ने बाइक पर आकर वार किया।  आरोपियों ने रामदास के सिर, हाथ, पैर पर तलवार से सपासप वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।  उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान 21 जुलाई को उनकी मौत (Death) हो गई।

लोणी कालभोर पुलिस दवारा की गई जांच के दौरान आरोपी बालासाहेब जयवंत खेडेकर (Balasaheb Jaywant Khedekar) दवारा अशोका होटल का बिज़नेस बढ़ाने और होटल के बिज़नेस में स्पर्धा को देखते हुए हर दिन एक से दो हज़ार रुपए लेकर हत्या (Murder) किये जाने की जानकारी मिली।  इस मामले में बालासाहेब जयवंत खेडेकर (उम्र 50 ), निखिल बालासाहेब खेडेकर (उम्र 24 ), सौरभ उर्फ़ चिम्या कैलाश चौधरी (उम्र 21 ), किरण विजय खड़से (उम्र 21 ), प्रथमेश राजेंद्र कोलते (उम्र 23 ), गणेश मधुकर माने (उम्र 20 ), नीलेश मधुकर आरते (उम्र 23 ), काजल चंद्रकांत कोकणे (उम्र 19 ) को गिरफ्तार किया गया है।  सभी येरवड़ा जेल में बंद है।  जबकि एक नाबालिग को कस्टडी (custody) में लिया गया है।

अब तक 12 गिरोह पर मकोका (Pune Crime)

पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) ने पुलिस शहर पुलिस का पदभार ग्रहण करने के बाद अपराध पर काबू पाने के लिए कठोर कदम उठाया है।

किसी व्यक्ति या प्रॉपर्टी के खिलाफ लोगों में दहशत पैदा करने वाले गिरोह पर मकोका के तहत कार्रवाई की शुरुआत की है।  मार्गदर्शन में अब तक 42 अपराधी गिरोह पर मकोका (MCOC) के तहत कार्रवाई की गई है।

 

 

Pune Crime | पुणे के भवानी पेठ में 84 लाख रुपए की ठगी मामले में ओसवाल मां-बेटे के खिलाफ FIR

Crime in Shirur | शिरूर में चौंकाने वाली घटना ! भूमि विवाद भाई ने की भाई की हत्या