Pune Crime | पुणे के एक और गिरोह पर मकोका की कार्रवाई, येरवड़ा परिसर में दहशत पैदा करने का किया था प्रयास 

पुणे (Pune News), 14 अगस्त : पुणे (Pune Crime) शहर के अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Pune Police Commissioner Amitabh Gupta) ने अपराधियों के गिरोह पर मकोका (MCOCA) के तहत कार्रवाई का बिगुल बजा दिया है।  पुणे (Pune Crime) शहर में येरवड़ा (Yerwada)  में जानलेवा हमला कर दहशत पैदा करने वाले गिरोह के सरगना सहित 13 लोगों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने मकोका के तहत कार्रवाई की है।

 

गिरोह के सरगना प्रफुल्ल उर्फ़ गुड़्या गणेश कसबे, अशितोष सुभाष अडागले, शिवराज मनोज मिरगल, तेजस हरिदास दनाने, विवेक उर्फ़ शुभम दुर्गेश सिंह, कुणाला उर्फ़ सोनबा संजय चांदणे, संदीप सुग्रीव घोडेस्वार, रोहित उर्फ़ विनायक प्रमोद भोंडे, दीपक दत्तू मदने, करण भारत सोनवणे, महेश सुनील कांबले, अजय युवराज कसबे, अनिकेत अनंत कसबे और वांटेड आरोपी महेश सरवदे के खिलाफ मकोका के तहत कारवाई (MCOCA action) की गई है।

प्रफुल्ल उर्फ़ गुडया गणेश कसबे व उसके साथियों ने येरवड़ा पुलिस स्टेशन (Yerwada Police Station) की सीमा में 1 जुलाई की रात तीन लोगों पर जानलेवा हमला (Attack) किया था।  इस दौरान गिरोह के एक बदमाश ने एक व्यक्ति पर पत्थर से हमला कर उसके हाथ से जबरन मोबाइल छीन लिया था।  साथ ही परिसर में दहशत पैदा करने के उद्देश्य से हाथ में तलवार, कोयता, पाळघन व सीमेंट का ब्लॉक लेकर चश्मदीदों के घरों पर फेंक कर उनके घर का सामान फेंक दिया था।  इस मामले में येरवड़ा पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है।

आरोपी कसबे ने आपराधिक गिरोह तैयार कर गिरोह का वर्चस्व निर्माण करने के लिए अपराध किया।  गिरोह पर हत्या के प्रयास, जख्मी करने, घातक हथियार रखने जैसे गंभीर मामले दर्ज है।  इस गिरोह पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण एक्ट (Maharashtra Organized Crime Control Act) के अनुसार मकोका की कार्रवाई करने का प्रस्ताव येरवड़ा के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर यूनुस शेख (Senior Police Inspector Yunus Sheikh) ने जोन 4 के डीसीपी पंकज देशमुख (DCP Pankaj Deshmukh) के जरिये अपर पुलिस कमिश्नर, पूर्व प्रादेशिक विभाग नामदेव चव्हाण को भेजा था। इसे मंजूरी दे दी गई है।  मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त येरवड़ा विभाग के किशोर जाधव कर रहे है।

अब तक 47 गिरोह पर मकोका (Pune Crime)

पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta) ने पुणे (Pune) शहर का पुलिस कमिश्नर पद स्वीकार करने के बाद से अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठाया है।

जान-माल का नुकसान पहुंचाने वाले व लोगों में दहशत पैदा करने पर आपराधिक गिरोह पर मकोका के तहत कार्रवाई का बिगुल बजाया है। इसके तहत अब तक 47 गिरोह पर मकोका के तहत कार्रवाई की गई है।

 

 

Dr. Narendra Dabholkar Case | दाभोलकर की हत्या का मुख्य आरोपी कब पकड़ा जाएगा ? अंनिस का सरकार से सवाल

Pune Crime | पुणे के खराड़ी में युवती को ‘क्या माल है’ कहकर छेड़छाड़, चंदननगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया