Pune Crime | देसी पिस्तौल लेकर घूम रहे शातिर को मुंढवा पुलिस ने गिरफ्तार किया ; देसी पिस्तौल सहित 2 कारतूस जब्त

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | मुंढवा परिसर में दहशत पैदा करने के लिए देसी पिस्तौल रखने वाले शातिर अपराधी को मुंढवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से देसी पिस्तौल और दो कारतूस जब्त किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई मुंढवा चौक से मगरपट्टा जाने वाली ब्रिज के नीचे मंगलवार 1 नवंबर को की. गिरफ्तार आरोपी का नाम अविनाश सुनील जगताप (29, चव्हाण माल, मंगलवार पेठ, पुणे) है. (Pune Crime)

 

मुंढवा पुलिस स्टेशन की जांच टीम के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सीमा में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान मुंढवा चौक की मुख्य सड़क के ब्रिज के नीचे शातिर अपराधी अविनाश जगताप के देसी पिस्तौल लेकर घूमने की जानकारी मिली. इसके आधार पर पुलिस ने ब्रिज के नीचे जाल बिछाकर जगताप को कस्टडी में ले लिया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 17 हजार रुपए कीमत का देसी पिस्तौल और दो कारतूस जब्त किया गया है. आरोपी जगताप पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है. उस पर फरासखाना पुलिस स्टेशन में दो केस दर्ज है. (Pune Crime)

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता, पुलिस सह आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त नामदेव चव्हाण, डीसीपी नम्रता पाटिल , सहायक पुलिस आयुक्त बजरंग देसाई,
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर अजीत, पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप काकडे के
मार्गदर्शन में सहायक पुलिस इंस्पेक्टर संदीप जोरे, प्रशांत माने, पुलिस अंमलदार दिनेश भांदुर्गे,
वैभव मोरे, राजू कदम, महेश पाठक, राहुल मोरे, सचिन पाटिल ने की.

 

Web Title :- Pune Crime | Mundhwa Police arrests a criminal carrying a gavathi katta, seizes gavathi katta and 2 cartridges

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | चरित्र पर संदेह कर पति ने चाकू से हमला कर पत्नी की हत्या की ; येरवडा की घटना

Kashika Kapoor | कशिका कपूर ने द वाइब हंटर में अपने अभिनय से बटोरीं सुर्खियां

Jalgaon ACB Trap | क्राइम मीटिंग में आने की तैयारी कर रहे 2 पुलिस अधिकारी एंटी करप्‍शन के जाल में फंसे, पूरे जिले में मची खलबली