Pune Crime News | महापालिका के मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ मामले में मनसे के कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | महानगरपालिका के भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के डीन को प्रवेश देने के लिए 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किए जाने के बाद तोड़फोड़ करने के मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ फरासखाना पुलिस ने केस दर्ज किया है. मंगलवार पेठ के पारगे चौक में स्थित कॉलेज परिसर में मनसे के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की दोपहर १२ बजे आंदोलन किया था. इस मामले में मनसे के आशीष साबले, प्रशांत कनोजिया, धनंजय गवली के साथ छह से सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)

इस मामले में मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ टेक्निशियन भाऊसाहेब माने ने फरासखाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

मेडिकल फैकेल्टी में प्रवेश देने के लिए दस लाख रुपए की रिश्वत लेते अटलबिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आशीष श्रीनाथ बंगिनवार ( उम्र ५४) को एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने मंगलवार की शाम गिरफ्तार किया था.

 

इसके बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता बुधवार की दोपहर मेडिकल हॉस्पिटल परिसर में जमा हुए. कार्यकर्ताओं ने डीन डॉ. बंगिनवार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कक्षाओं में तोड़फोड़ की. मनसे के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज के कार्यालय के तीन कम्प्यूटर, दो कुर्सी में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद इसे लेकर मनसे के कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस उपनिरीक्षक माने मामले की जांच कर रहे है.

Web Title : Pune Crime News | A case has been registered against MNS activists in connection with the vandalism
of the municipal medical college

Pune Crime News | पत्नी को नग्न अवस्था में डांस कराकर की शूटिंग; पुणे की चौंकाने वाली घटना

Katraj Kondhwa Road Accident | पुणे : कात्रज कोंढवा रोड पर भीषण हादसा ! एक की मौत, पांच लोग जख्मी