Pune Crime News | थेरगांव क्‍वीन के बाद अब हडपसर का बादशाह!’, रिल्स के जरिए सीधे पुलिस को दे रहा चुनौती

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए कौन क्‍या करेगा इसका कुछ पता नहीं? कुछ दिनों से पिंपरी चिंचवड की ‘लेडी डॉन’, ‘थेरगांव क्वीन’ के रूप में मशहूर युवती चर्चा में थी. रिल्स में अश्लील भाषा का इस्‍तेमाल करने की वजह से उसे पुलिस ने कस्‍टडी में लेकर समझाया था. इसके बाद अब पुणे के हडपसर के एक युवक ने रिल्स के जरिए सीधे पुणे पुलिस को चुनौती दी है.(Pune Crime News)

इंटरनेट पर अनगिनत युवाओं में इंस्टा रिल्स का काफी क्रेज है. सोशल मीडिया पर रील बनाकर फेमस होने के मामले बढ़ रहे है. लेकिन इसके तहत कई बार हाथ में घातक हथियार लेकर रील बनाने के मामले भी बढ़ गए है. पुणे के युवक द्वारा सोशल मीडिया पर अपराध का उदारीकरण किया जा रहा है, यह चिंताजनक बात है. हडपसर के इस युवक ने सोशल मीडिया पर एक रील्स बनाया है. इस रिल्स में युवक कह रहा है, ‘यह हडपसर गांव है, यहां दुनियादीरी नहीं अपराध चलता है’. इस युवक ने बादशाह नाम से रिल्स बनाकर सीधे पुणे पुलिस को चुनौती दी है.(Pune Crime News)

इस बीच पुणे शहर में कोयता गैंग ने उत्‍पात मचा रखा है. मीडिया के जरिए रिल्स बनाकर समाज में डर का वातावरण तैयार किया जा रहा है. दहशत पैदा करने वालों के खिलाफ पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाएगी क्‍या, इस पर नागरिकों की नजरें टिकी है. रिल्स के जरिए कई युवा दहशत पैदा करने का प्रयास करते नजर आ रहे है.