Pune Crime News | पिस्तौल रखने वाले नाबालिग लड़के को भारती विद्यापीठ पुलिस ने पकड़ा; पिस्तौल व कारतूस जब्त (Video)

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुणे पुलिस की तरफ से अवैध रुप से हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. भारती विद्यापीठ पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को कब्जे में लेकर एक पिस्तौल व तीन कारतूस जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 51 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई सोमवार 6 मई को कात्रज में की गई. (Pune Crime News)

लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन की जांच टीम के पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस कांस्टेबल विक्रम सावंत, राहुल तांबे को जानकारी मिली कि कात्रज गांव के तालाब के पास महादेव के मंदिर के पास शौचालय के करीब एक नाबालिग लड़का रुका है. उसके पास पिस्तौल होने की जानकारी मिली. इसके आधार पर जांच टीम ने जाल बिछाकर 17 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया. उसकी तलाशी लेकर 50 हजार रुपए का पिस्तौल और डेढ़ हजार रुपए कीमत का 3 कारतूस जब्त किया. उसके खिलाफ भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट व महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत केस दर्ज किया गया है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, अपर पुलिस आयुक्त, पश्चिम प्रादेशिक विभाग प्रवीण कुमार पाटिल, पुलिस उपायुक्त जोन-2 स्मार्तना पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त नंदिनी वग्याणी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डी.एस. पाटिल, पुलिस निरीक्षक क्राइम शरद जिने, सहायक पुलिस निरीक्षक समीर कदम, पुलिस उपनिरीक्षक धीरज गुप्ता, पुलिस कांस्टेबल विक्रम सावंत, राहुल तांबे, सचिन सरपाले, धनाजी धोत्रे, अभिनय चौधरी, मंगेश पवार, निलेश खैरमोडे, सचिन गाडे, निलेश जमदाडे, शैलेश साठे, नामदेव रेणुसे, चेतन गोरे, महेश बारवकर, निलेश ढमढेरे, हनमंत मासाल, हर्षल शिंदे, अवधुत जमदाडे की टीम ने की.

Viman Nagar Pune Crime News | पुणे : शेयर मार्केट ट्रेडिंग का झांसा देकर महिला डॉक्टर से 11 लाख की ठगी